ऋतुराज गायकवाड़ का भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी की कप्तानी को लेकर बड़ा ब्यान आया सामने,कही ये बात ...

 
h

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी क्रिकेट फेंस के लिए एक नाम या इंसान नहीं बल्कि भावना है। एमएस धोनी अंतरास्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास के चुके है।लेकिन इसके बाद भी उनकी फेंस फॉलोइंग काफी जबरदस्त है।ये आज भी लोगो के दिलो में राज करते है और अक्सर किसी कारण से चर्चा का विषय बने रहते है।आज भी फेंस उनकी के झलक के दीवाने रहते है।उन्हें फेंस उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी दिलचस्पी रखते है।इसी बिच धोनी की कप्तानी में खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने धोनी की कप्तनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

h

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ ने एमएस धोनी की कप्तान को लेकर बड़ा खुलसा किया है। उनका कहना है 'आमतौर पर मैच हारने के बाद सभी लंबी लंबी मीटिंग रखते है,लेकिन मैच हारने के बाद एमएस धोनी की सबसे बड़ी मुलाकात 2 या 3 मिनट की होती है और उस मीटिंग में वो रात के खाने के बारे में बात करते है।वो सिर्फ इतना कहते हॉकी यह क्रिकेट है और जित या हार होती है '। 

ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया में लगातार मोके नहीं मिल रहे है।इस युवा खिलाडी के साथ सबसे बड़ी परेशानी यह है की अब तक टीमों में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है।गायकवाड़ ने पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू किया था लेकिन वो मात्र 1 मैच में 19 रन ही बना पाए है। जिसके बाद उनके टीम से ड्राप किया गया। 

j

आईपीएल में इस खिलाडी ने अपनी बल्लेबाजी का जोहर दिखाया है।साल 2022 में उनका पर्दशन कुछ अच्छा नहीं था लेकिन 2021 में उन्होंने शानदार पर्दशन किया है और ऑरेंज कि के विनर भी रहे थे।वही अब तक खेले गए 9 टी 20 मैचों में यह खिलाडी 123 .85 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बना चूका है।