TI 20 WORLD CUP 2022 : क्या रद होगा मुकाबला ?? भारत -जिम्बाब्वे मैच आज,मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए आयी बुरी खबर

आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आज भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ रविवार को अपना मैच खेलेगी।आईसीसी टी 20 WORLD CUP 2022 में बारिश ने मैचों को प्रभावित किया है। सुपर 12 के मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान,आयरलैंड और अफगानिस्तान,इग्लेंड और ऑस्ट्रेलिया के बिच मैच को बारिश ने बाधित किया। इन टीम मैच में टॉस भी नहीं हुआ है।
ऐसे में 6 नवंबर यानी संडे को एमसीजी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश बाधा बन सकती है।टीम इंडिया को इस मैच में रिजर्व डे कीआवश्यकता हो सकती है। वही फैंस इंडिया और जिंबाब्वे मैच को लेकर बेहद उत्साहित है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया और जिम्बाब्वे टीम के बिच मैच के समय बारिश की 30 फीसदी बारिश की संभावना है।ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार दोपहर और शाम को बारिश होगी। यहाँ पर न्यूतम तापमान 12 डिग्री सेलिसिस और उच्चतम तापमान 25 डिग्री सेलिसिस रहने का अनुमान है।
इस मैदान पर कुल 20 टी 20 मैच में पहले बेटिंग करते हुए टीम 8 बार मैच जीत और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 11 मैच में जीत मिली है।जिसमे पहली पारी का औसत स्कोर 141 तो वही दूसरी पारी का औसत स्कोर 128 रहा है। भारत बनाम जिम्बावे मैच में टीम इंडिया के लिए एक अनचाहा रिकॉर्ड इस मैदान पर ही बना है। मेलबर्न के मैदान का न्यूनतम स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम के नाम है। टीम इण्डिया इस मैदान पर 74 रन पर ऑल आउट हो चुकी है।
भारतीय किर्केट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा कप्तान,केएल राहुल उप कप्तान विराट कोहली,सूर्यकुमार यादव,ऋषभ पंत ,दिनेश कार्तिक विकेटकीपर ,हार्दिक पंड्या ,अक्षर पटेल ,रविचंद्रन अशिवन ,भुनेश्वर कुमार ,मोहम्मद शमी ,अशरदीप सिंह।