ये खिलाडी लंबे से अपनी वापसी का इंतजार कर रहा है,जहीर खान की तरह गेंदबाजी में मचाता है तूफान,फिर भी चयनकर्ता भी नहीं दे रहे मौका

टीम इंडिया के पास काफी कम बाए हाथ के तेज गेंदबाज आते है। जो अंतराष्टीय क्रीकेट में अपनी गहरी छापा छोड़ पाते है। वही अगर किसी भारतीय तेज गेंदबाज ने अंतराष्टीय क्रिकेट में अपनी चाप छोड़ी है तो वह है जाहिर खान। जिन्होंने भारत के लिए अंतराष्टीय क्रिकेट में 400 से ज्यादा विकेट लिए है।उनकी ही तरह एक और भारत का बाए हाथ का तेज गेंदबाज आया था। लेकिन उन्हें मौका देने के बाद भारतीय टीम से बहार कर दिया गया।
इस बाए हाथ के तेज गेंदबाज की बात करे तो इस खिलाडी का नाम खलील अहमद है। जिन्होंने साल 2017 में भारत की और से अंतराष्टीय क्रिकेट में पर्दापर्ण किया था।वह जाहिर खान जैसे ही तेज गेंदबाज बनने चाहते थे। वह 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी से जुड़े।उस समय उन्होंने जाहिर खान के साथ बहुत समय बिताया,जिससे उनकी गेंदबाजी में खास सुधार देखने को भी मिला।जिसके बाद उन्हें 2018 में होने वाले एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया।
उन्होंने जाहिर खान के साथ अपने अनुभव को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था। की वह टीम इंडिया के लिए जहीर खान जैसे एसेट बनाना चाहते है। एक से खिलाडी जिसके गेंदबाजी के शुरुआत करते ही हर जगह एक्साइटमेंट रहता है। साथ ही उन्होंने कहा की वह भारतीय टीम के लिए वो ही सब करना चाहते है जो जहीर खान ने किया है साथ ही उनके जैसा लम्बा करियर भी चाहते है।लेकिन इस खिलाडी को नवंबर 2019 के बाद राष्टीय टीम में खेलने का एक मौका भी नहीं मिला है। देखा जाए तो करीब 36 महीने से खलील अहमद टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे है।
उन्होंने 14 टी 20 मैचों में 13 विकेट हासिल किए है। साथ ही लिस्ट ए मैचों में भी उनका पर्दशन अच्छा रहा है जहा उनके नाम 50 मैच में 73 विकेट है। डोमेस्टिक सर्किट और आईपीएल में जबरदस्त पर्दशन के बाद वह अंतराष्टीय स्तर पर इतने कारगर साबित नहीं हुए। सेलेक्टर्स ने भी इनपर ज्याद भरोसा नहीं दिखाया और कुछ ही मोके देने के बाद स्काव्ड से बहार कर दिया गया। जबकि इस बाए हाथ के तेज गेंदबाज के पास जहीर खान जैसे क्षमता है।अगर खलील की और मोके दिए जाये तो वह अब भी भारत टीम में वापसी कर सकते है।