रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने जीत लिया दर्शकों का दिल, 43 गेंदों में ठोके 108 रन

 
hgfhg

इन दिनों भारत में घरेलू टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है। इस टूर्नामेंट में कई मुकाबले खेले जा रहे हैं। जिसमें खिलाड़ी ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम में अपने सिलेक्शन की दावेदारी को पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मुकाबला तमिलनाडु और हैदराबाद के बीच में खेला गया है। जिसमें एक खिलाड़ी ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन देते हुए। सभी को हैरान कर दिया और भारतीय टीम के दरवाजे खटखटा है। 

हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच के मुकाबले में शनिवार 16 दिसंबर को तमिलनाडु को दूसरी पारी में जीत के लिए 11 ओवर में 114 रनों की दरकार थी। साईं सुदर्शन और एन जगदीशन ने पहले ओवर में ही 13 रन और दूसरे ओवर में 3 रन लिए। लेकिन बाद के 5 ओवरों में इन दोनों खिलाड़ियों ने लंबे चौके छक्कों की बारिश करना शुरू कर दिया और हर ओवर में कम से कम 6 छक्के लगाकर टीम के लिए एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। 

7 ओवर में बनाए 108 रन फिर भी नहीं मिली जीत
तमिलनाडु 110 रनो का लक्ष्य पूरा कर लिया था जहां  एन जगदीशन  ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था तो वहीं खराब रोशनी की वजह से इस मुकाबले को रोकना पड़ा। 

इस मैच के पहले दिन रोशनी की जो रीडिंग ली गई थी उसी के आधार पर ही आखिरी दिन भी इसे तय समय माना गया लेकिन जब इसे रोका गया था। उस वक्त 4 ओवर और बाकी थे और तमिलनाडु को जीत के लिए 36 रनों की जरूरत थी। 

आईपीएल ऑक्शन से पहले जगदीशन सुपर शो
तमिलनाडु की टीम भले ही जीत ना पाई हो। लेकिन पहली पारी में 510 बनाकर 1115 रन की बढ़त के कारण 3 पॉइंट्स मिल चुके हैं। जबकि हैदराबाद को सिर्फ एक ही पॉइंट मिला है। 

इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि  एन जगदीशन की यह पारी 23 दिसंबर को होने वाले आईपीएल नीलामी से ठीक पहले आई है और पिछले ही महीने सीएसके की टीम ने इन्हे हाल ही में रिजेक्ट किया जाए ऐसी बात है कि हालिया परफॉर्मेंस को देखते हुए इस खिलाड़ी के ऊपर कई सारी टीमों का ध्यान है। 

also read : FIFA WORLD CUP 2022 : अर्जेटीना बनी वर्ल्ड कप चैम्पियन,भारत में जश्न,सड़को पर उतरे फैंस,पीएम मोदी ने दी बधाई