बांग्लादेश मैच के दौरान ये स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर, BCCI अध्यक्ष जय शाह ने दी जानकारी

 
fcdf

रविवार को बंगलादेश के खिलाफ एक दिवसीय मैच शुरू हो गया है। इस मैच से पहले एक सुपरस्टार खिलाड़ी टीम से बहार हो गया है। आपको बता दे, मोहम्मद शमी कंधे की चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए है। इस बात की जानकारी BCCI ने शनिवार को दी है। 

cxc

उमरान मलिक हुए टीम में शामिल 
रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दे, मोहम्मद शमी की जगह टीम में उमरान मलिक को शामिल कर लिया गया है। शमी ऑस्ट्रलिया के दौरे के बाद में प्रेक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका 14 दिसम्बर से चटगांव में शुरू होने वाले दो टेस्ट मैच की शृंख्ला से खेलना भी संदिग्ध है। 

BCCI अध्यक्ष जय शाह का बयान 
BCCI के सचिव जय शाह का कहना है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बंगलादेश के खिलाफ वनडे शृंखला से पहले प्रेक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके कंधे में चोट आई और अभी वह बेंगलरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में BCCI की चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं.। वह 3 मैचों की वनडे शृंख्ला में नहीं खेल पाए थे। अखिल भारतीय चयन समिति ने शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शमिल किया है। 

xcxzc

इन खिलाड़ियों के कंधे पर होगा तेज गेंदबाजी का जिम्मा 
शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं लग पाने के कारण टीम में कई नदलव देखे जा सकते है। बंगाल का ये तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्वकप को देखते हुए भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा है। बंगलादेश के ख़िआलफ 3 मैचों की शृंख्ला में अब तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन के कंधों पर होगा.