तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करने के लिए हार्दिक पांड्या को टॉप ऑर्डर में करने होंगे बदलाव, कैसे टीम इंडिया का काम हो सकता है आसान

टीम इंडिया को दूसरे टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका ने इंडिया को 16 रन से पछाड़ दिया है। ऐसे में तीसरे टी20 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गई है। इस सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज अपने काम करना चाहेगी। हालांकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहेगा। इसके लिए टीम इंडिया को टो ऑर्डर बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर भी काम करना होगा। तो चलिए जानते हैं कि राजकोट T20 मैच से पहले टीम इंडिया में क्या क्या बदलाव होने वाले हैं।
टॉप ऑर्डर में सुधार
भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अपने खेल में सुधार करना होगा। दरअसल, पुणे T20 मैच में टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। वहीं पहले मैच में इशान किशन ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए। ऐसे में भारतीय टीम को अपनी टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पर काम करना होगा।
ओपनर्स को करनी होगी अच्छी शुरुआत
टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन और शुभ्मन गिल से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है शुभमन गिल दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए है। इसके अलावा शान की तरह अपनी क्षमता के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे T20 मैच में अगर दोनों भारतीयों पर अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। तो टीम इंडिया का काम आसान हो जाएगा।
बॉलर्स को रनों पर नियंत्रण रखना होगा
भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी की समस्या लगातार बनी हुई है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने आसानी से रन बनाए। खासतौर पर स्थित अर्शदीप सिंह डेट ओवर में काफी महंगे साबित हुए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह ने सैंपल में वास नो बॉल फेंकी। वहीं भारतीय टीम को राजकोट T20 मैच में वापसी के लिए ओपनर बल्लेबाजों के अलावा गेन्दबाजो से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। also read : भारत और श्रीलंका : दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को मिली हार के बाद फैंस शुभमन गिल को कर रहे है जमकर ट्रोल