U19 Women T20 WC : सेमी फाइनल से पहले बोली शेफाली वर्मा- ''मैं बर्थडे गिफ्ट में आपसे सिर्फ वर्ल्ड कप ट्रॉफी चाहती हूं''

 
cxc

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मैच 29 जनवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 महिला टीमों के बीच में पोचेफस्ट्रूम में होने वाला है। भारत की महिला टीम पहली बार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के खिताब में खेलने जा रही है। भारत की अंडर-19 टी20 टीम ने विश्व कप में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने जिस तरह से सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को शिरकत दी उसे भारत के विश्व कप में जितने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गयी है। कपतान सेफली वर्मा ने अपनी टीम के सदस्यों को साफ कह दिया है कि ''मैं बर्थडे गिफ्ट में आपसे सिर्फ वर्ल्ड कप ट्रॉफी चाहती हूं''। 

बर्थडे गिफ्ट में चाहिए वर्ल्ड कप ट्रॉफी
भारत की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कीकप्तानी कर रही है। सेफली वर्मा में भारतीय टीम ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। शेफाली ने 28 जनवरी को अपना 19वां बर्थडे मनाया था।इस दौरान उन्होंने कहा-''मैंने अपने टीम साथियों से स्पष्ट कहा है कि आपसे बर्थडे गिफ्ट में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चाहिए. इसके अलावा कुछ भी नहीं''। 

कुछ अलग ट्राई कर सकती है शेफाली 
टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा का कहना है कि इंग्लैंड कि टीम काफी अच्छा प्रदर्शन करती है। उनके पास में काफी अच्छे ऑलराउंडर हैं। उनकी टीम ने कुछ अच्छा किया होगा तभी वह फ़ाइनल तक पहुंच पाए है। हमारी टीम भी अपनी स्टेंथ को बैक करेंगे. हम ज्यादा नहीं सोचेंगे. जिस रणनीति के तहत अब तक खेला है उसी के मुताबिक खेलेंगे। 

भारत की अंडर-19 महिला टी20 टीम 
शेफाली वर्मा (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), टीटस साधू, श्वेता सेहरावत, सोनिया मेंधिया, गांगडी त्रिशा, सोप्पाधंडी यशश्री, सौम्या तिवारी, हर्ली गाला, अर्चना देवी, सोनम यादव, ऋषिता बासू, पार्श्वी चोपड़ा, फलक नाज, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी। 

इंग्लैंड  की अंडर-19 महिला टी20 टीम 
ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिजी स्कॉट, मेडी वार्ड, लिबर्टी हीप, निआह हॉलैंड, हन्नाह बेकर, जोसी  ग्रोव्स, 
एली एंडरसन, रयान मैकडोनाल्ड-गे, एलेक्सा स्टोन हाउस, सेरेन स्मेल, डेविना पेरिन, एम्मा मार्लो, सोफिया स्मेल, चारिस पावेली | also read : 
IND vs NZ 2nd T20 : आज भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच लखनऊ में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच, जानिए कहा देख सकते है लाइव प्रसारण