विराट कोहली : सचिन तेंदुलकर के 3 रिकॉर्ड तोड़ कोहली ने रचा इतिहास

 
kohli

भारत ने साल 2023 का पहला वनडे मैच 67 रन से जीता है। श्रीलंका टीम के कप्तान दसनु शनाका ने इस मैच के दौरान शानदार शतक लगाया  है। लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए उमरान मलिक ने सबसे अधिक विकेट चटकने का काम किया है। 

उमरान मालिक से पहके विराट कोहली ने अपना 45वां वनडे शतक जड़ा। इस शतक के बाद में विराट कोहली का वनडे मैच में 9 रिकॉर्ड्स बनाए है। इसके साथ ही रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाए है। 

विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 12,500 रन
आपको बता दे, भारत और श्रीलंका के बीच में खेले गए तीसरे टी20 मैच में विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन की शानदार पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया है। इस पारी के साथ ही कोहली वनडे इंटरनेशनल की 257 पारियों में 12,584 रन पूरे हो गए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले सबसे अधिक तेज क्रिकेटर है। उनके बाद में भारत के सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम हैं। सचिन ने 310 और पोंटिंग ने 338 पारियों में 12,500 वनडे रन पूरे किए थे।

11वीं बार लगातार 2 पारियों में शतक
विराट कोहली ने लगातार 11 वी बार लगातार 2 वनडे परियो में शतक जड़ा है। श्रीलंका से पहले उन्होंने बंगलादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को पिछले वनडे में भी शतक लगाया था। उस समय उन्होंने 113 रन की शानदार पारी खेली थी। इस मैच के बाद में भारत ने 2 टेस्ट मैच और 3 टी20 इंटरनेशल मैच अपने नाम किए है। लेकिन वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ एक ही खेला है। 

भारतीय टीम की जीत में सबसे बड़ा स्कोर 
विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ जीत में 113 रन की पारी खेली। पहले वनडे में भारत के लिए उनसे बड़ी पारी कोई नहीं खेल सका। अब तक विराट कोहली ने 257 परियो में 69 बार टीम के टॉप स्कोरर रह चुके है। शुरूआती 257 वनडे परियो में सबसे अधिक ज्यादा बार टॉप स्कोरर बनने के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन ने 68 बार ऐसा किया है। उनके बाद में  वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने 65 बार ऐसा किया था। also read : 
जसप्रीत बुमराह की वाईफ अपनी अदाओ से जीत लेती फैन्स का दिल, खूबसूरती में नहीं है अनुष्का शर्मा से कम