क्रिकेट करियर खत्म हुआ तो,टीम इंडिया के इस खिलाडी ने UPSC की परीक्षा की पास ,बन गए अफसर

 
g

संध लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है।इस देश के लोग आम भाषा में आईएएस परीक्षा भी कहते है।हर साल लाखो कैंडिडेट्स यूपीएससी परीक्षा में शामिल होते है,लेकिन उनमे से कुछ ही यूपीएससी परीक्षा पास कर पाते है।आपको बता दे एक भारतीय क्रिकेटर है जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की है।ये टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी अमय खुरासिया है।ये मध्य प्रदेश में 1972 में जन्मे खुरासिया ने यूपीएससी परीक्षा पास की है और अब सिमा शुक्ल और केंद्रीय उत्पादक शुक्ल विभाग में तैनात है। 

खुरासिया ने 17 साल की उम्र में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया,लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर भारत के लिए खेलने से पहले खुरसिया यूपीएससी परीक्षा को क्रेक करने में सफल रहे।अमय खुरसिया ने 1999 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पेप्सी कप में डेब्यू किया था।अपने डेब्यू मैच में खुरासिया में महज 45 गेंदों में 57 रन बनाए थे,लेकिन पहले मैच के बाद खुरासिया अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए और कुछ सालो के बाद उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर खत्म हो गया। 


अमय लहरसिया का बेस्ट स्कोर 238 रन का रहा था। अलग अलग मैचों के शमत खुरासिया ने 21 शतक और 31 अर्धशतक लगाए थे।उन्होंने लिस्ट a के 112 मैच के समय 3738 रन  बनाए थे। 38 के औसत से ख़राशिया ने 4 सेंचुरी और 26 हाफ सेंचुरी लगायी थी। अमय खुरसिया ने भारत के लिए केवल 12 वन डे मैच खेले और केवल 149 रन बनाए। खुरासिया ने अपना आखिरी मैच 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था,लेकिन खुरासिया ने मध्य प्रदेश के लिए 119 फर्स्ट केटेगरी मैच खेले और 7000 से ज्यादा रन बनाए।खुरसिया एक लेफ्ट हेंड प्लेयर है। 

also read : आईपीएल 2022 की नीलामी प्रक्रिया में इन खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली, सुरेश रैना ने बताए नाम