ऐसे दो भारतीय खिलाडी जिन्होंने पाकिस्तानी के छक्के छुड़ा दिए थे,अब्दुल रज्जाक ने खोले राज

किर्केट जगत में भारत और पाकिस्तान के बिच मुकाबले में अक्सर रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिलता है।ये दोनों टाइम एक दूसरे के खिलाफ हर हाल में जितने की प्लानिंग से मैदान में उतरती है।आपको बात दे ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए। इन खिलाड़ियों के नाम का खुलासा पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर अब्दुक रज्जाक ने किया है। also read : चोटिल ऋषभ पंत की जगह लेगा खिलाड़ी, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों फ्रेंचाइजी ने चुना एक ही विकल्प
मिडिया से बात करते हुए पूर्व पाकिस्तानी आल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने पहले दो भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों के नाम का खुलसा किया। जिनके खिलाफ उनकी टीम पहले से प्लान तैयार करती थी।अब्दुल रज्जाक ने भारत के पूर्व दिग्गज व्रेन्द्र सहवाग का नाम पहले बताया।उसके बाद किर्केट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम बताया। इन दोनों खिलाड़ियों ने चिर प्रतिद्व्न्दी टीम के खिलाफ कई बड़ी पारिया खेली है।
अब्दुल रज्जाक ने जानकारी दी की 'टीम इंडिया के ओपनर वीरेंद्र सहवाग काफी खतरनाक प्लेयर थे ,उनके बाद सचिन तेंदुलकर भी थे। पाकिस्तानी टीम को इन सहवाग सचिन की जोड़ी के खिलाफ गेंदबाजी के लिए प्लानिंग करनी पड़ती थी।हमारा प्लान रहता था की अगर हमने इन दोनों बेटर्स को आउट कर दिया तो मैच जीत जाएगे।
सचिन और सहवाग ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़ी पार्टनरशिप की है एक बल्लेबाज आउट होता तो दूसरा विरोधी टीम पर हावी हो जात्ता था।सचिन तेंदुलकर के अलावा वीरेंद्र सहवाग ने भी पाकिस्तानियो पर कहर बरपाया है।सचिन और सहवाग का बल्ला मुल्तान में जमकर बोला है।सहवाग ने मुल्तान में 309 रन की पहाड़ जैसी पारी खेली थी।
इन दो बल्लेबाजों के अलावा अब्दुक रज्जाक ने तीन गेंदबाजों के भी नाम सामने रखे।उन्होंने तेज गेंदबाज जहीर खान,ऑलराउंडर जहीर खान और हरभजन के नामो का खुलासा किया जिनके खिलाफ पाकिस्तानी टीम प्लानिंग करके उतरती थी।अब्दुल रज्जाक ने जानकारी दी की गेंदबाजी में हमारे बेटर्स जहीर खान के खिलाफ योजना बनाते थे।इरफ़ान पठान और हरभजन सिंह भी कुछ समय के लिए थे।ये वो बड़े नाम थे जिन्होंने बड़े मुकाबलों में अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।