शाहीन अफरीदी पर रवि के शास्त्री के बयान के बाद अब वसीम अकरम ने वापस किया पलटवार, कहीं ये बड़ी बात

 
zxzx

हाल ही में शाहीन अफरीदी को लेकर रवि शास्त्री ने एक ब्यान दिया है और कहा है कि ये पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी कोई वासीम अकरम नहीं है वह महान गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल है उससे डरने की जरूरत नहीं है'' रवि शास्त्री के इस बयान के बाद में पाकिस्तान के फैंस के बीच में हड़कंप मचा हुआ है, अब खुद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने रवि शास्त्री के बयान पर रिएक्ट किया है। जिन्होंने पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए वसीम ने कहा कि," रवि ने जो कहा है वह उसके विचार है। "

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का आया बयान 
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा, "रवि मेरा अच्छा दोस्त है, मैंने उसके बारे में पढ़ा कि उसने शाहीन को लेकर क्या कहा है, यह उसका विचार है। शाहीन यकीनन इस समय दुनिया के बेस्ट गेंदबाज है। इस समय वो टच में नहीं है लेकिन उसकी काबिलियत कम नहीं होती है, हो सकता है कि उसका कॉन्फिडेंस अभी कम है, वह अभी यंग है और इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, मुझे पूरी उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। वसीम अकरम ने आगे कहा कि, "शाहीन जब टेस्ट क्रिकेट खेलेगा तो यकीनन वो शानदार वापसी करेंगे और वह विकेट भी लेना चाहिए। अब इस समय फॉर्म में वापसी करने के बारे में वर्क कर रहा है"। 


 


इसके साथ ही वसीम ने भारतीय टीम को लेकर के कहा है कि वह कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन की बदलाव भी किए और जिसे टीम में मौका मिला है उसने भी कमाल का खेल दिखाया है और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि, "टीम ऐसा होना चाहिए जैसा कि भारत का है इस समय या फिर कीवी टीम का है। जब चोटिल होकर बाहर जाता है तो आपके पास उसी तरह का खिलाडी होना चाहिए जैसे ही टीम इंडिया के पास है। पूर्व पाकिस्तान कप्तान ने कहा कि रत के पास इस समय हर डिपार्टमेंट में खिलाड़ी है और यह टीम इस समय unstoppable  है"। also read हल्दी के साथ में ये चीज मिलाकर करे दांतों की सफाई, आएगी नेचुरल चमक, देखकर हर रह जाएगा हैरान