अपने करियर का एक और शतक लगाकर बोले विराट कोहली, ''अब किंग फॉर्म में आ गया..’

इंडियन प्रीमियर लीग में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बुधवार को खेले गए मुकाबले में अपने IPL करियर का एक और शतक लगाकर टीम को बेहद महत्वपूर्ण जीत दिलाई है। कोहली की यह पारी बहुत ही खास है क्योंकि, टीम को जब अपने सबसे शानदार खिलाड़ी से रन बनाने की जरूरत थी तब उन्होंने शतक लगाकर एक बार फिर टीम के लिए हीरो साबित हुए। कोहली को हैदराबाद के खिलाफ शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। इस शानदार पारी के बाद विराट कोहली काफी खुश नजर आए ।
मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने पर क्या बोले कोहली
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार 100 रन बनाए और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा कर आउट हुए। वहीं, मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिलने के बाद कोहली ने कहा कि, “इस मैच के महत्व को देखते हुए यह एक शानदार पारी थी। आज गेंद बल्ले के एकदम बीच में आ रही थी। हम एक अच्छी शुरुआत चाहते थे लेकिन 172 रन बिना किसी नुकसान के बन जाएंगे हमने सोचा नहीं था। पिछले एक-दो मैच मेरे लिए ख़राब रहे थे और नेट्स पर भी मैं गेंद को अच्छे से हिट नहीं कर पा रहा था।”
उन्होंने आगे कहा कि, “मुझे खुशी है कि यह पारी सही समय पर आया। मैं अपने आंकड़ों की ओर कभी नहीं देखता, कई बार मैं खुद को उतना क्रेडिट भी नहीं दे पाता हूँ। हालांकि, जिस तरह से मैं खेलता हूं उस पर मुझे गर्व है। मैं और डुप्लेसीस दोनों ही टैटू पसंद करते हैं। हमारे बीच अच्छी समझ है और हमें पता है कि खेल को कैसे आगे बढ़ाना है।”
आरसीबी की उम्मीदें हैं जिंदा
इस मुकाबले से पहले आरसीबी टीम के 12 मैचों में 12 अंक थे और टीम पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर थी। लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद टीम के अब 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और टीम पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। इस जीत के बाद आरसीबी टीम के पास प्लेऑफ में जाने के लिए सुनहरा मौका है लेकिन टीम को अपने आखिरी मैच में गुजरात टीम को हराना होगा। also read : VIDEO : SRH के इस गेंदबाज ने मयंक डागर ने इस तरह लपका कैच, देखने में वाले भी पद गए हैरत में