टीम इंडिया की हार के बाद में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-"हम जानते थे कि..."

टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 241 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने हेड की 120 गेंद चार छक्कों और 15 चौको से 137 रन की पारी के साथ मार्नस लाबुशेन के 110 गेंद में नाबाद 58 रन, चार चौके के साथ उनकी चौथे विकेट की 192 रन की साझेदारी से 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की है भारत 2003 के विश्व कप फ़ाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार का बदला लेने में सफल नहीं हो सका और टीम ने इसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था जबकि 2015 विश्व कप सेमीफाइनल में भी इस टीम ने उसे शिकस्त दी थी।
हार के बाद टॉस पर रोहित शर्मा ने कहा
टीम इंडिया की हार के बाद में भारतीय कप्तान ने आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जाए लेकिन, श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिय। '' रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते और उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए ज्यादा बेहतर है और लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है''
इस लीग में 10 जीत के विजय रथ पर सवार होकर फाइनल में पहुंचे भारत को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा विश्व कप जीतने की उम्मीद थी, टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन विश्व कप जीतने वाली टीम का हिंसा रहे जबकि कप्तान रोहित शर्मा पहली बार एकदिवसीय विश्व चैंपियन बनने का सपना संजोए थे लेकिन पैट कमिंस की टीम ने इन सपनों को साकार नहीं होने दिया।