टी 20 WORLD CUP में हार मिलने के बाद भारतीय महिला टीम में होगा ये बड़ा बदलाव,अब तीन नए खिलाडी लेगी जगह

 
g

भारतीय टीम इंडिया क्रिकेट टीम एक बार फिर world  cup से बाहर हो गयी है।दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हरमनप्रीत कोर की अगुवाई वाली टीम इंडिया को हरा दिया। 175 रन का पीछा करते हुए भारतीय महिला टीम 5 रन पीछे रह गयी।सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कोर ओट जेनीमा रोड्रिगर्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। इस हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव की बात हो रही है।

महिला टी 20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका में अंडर 19 टी 20 विश्व कप खेला गया था जिसका ख़िताब भारत ने जीता था।महिला अंडर 19 टी 20 वर्ल्ड कप में भारत को एक जबरदत्स ओपनर मिला,जिसका नाम श्वेता सेहरावत है।श्वेता ने अपनी कप्तान शेफाली वर्मा के साथ मिलकर पुरे टुर्मानेट में भारत को जबरदस्त शुरुआत दिलाई।श्वेता अंदर 10 टी 20 विश्व कप की टॉप स्कोरर रही। 

उन्होंने 7 मैच में 100 औसत से 297 रन बनाए।शेफाली वर्मा सीनियर टीम के साथ अंडर 10 वर्ल्ड कप वाला प्र्दशन नहीं दोहरा पायी। ऐसे में में शेफाली वर्मा की टीम में जगह पर सवाल खड़ा हो गया है और अगर श्वेता इसी तरह का प्र्दशन करने के सफल रही तो वो जल्द ही स्मृति मंधाना के साथ सीनियर टीम के लिए पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकती है। 

k

अंजलि बाये हाथ की पेसर है 

अंजलि के टीम में रहने से टीम की गेंदबाजी में विविधता आती।अंजलि ने 2 महीने पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 डेब्यू किया था। उन्होंने अबतक 6 टी 20 में ३विकेट लिए।वो वुमेंस प्रीमियर लीग में खेलती दिखाई आएगी।अगर इसमें उनका पर्दशन अच्छा रहा तो फिर आने वाले महीनो में वो टी 20 में रेणुका सिंह ठाकुर के साथ नई गेंद संभालती दिखाई दे सकती है। also raed : भारत और आस्ट्रलिया के बीच तीसरा टी20 मैच कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी में होगा, क्या बदलेगी कंगारू टीम की किस्मत

अमनजोत और धाकड़ ऑलराउंडर 

अमनजोत कोर ने पिछले महीने ही भारत के लिए टी 20 डेब्यू किया था।वो जबरदस्त ऑलराउंडर है और घरेलू क्रिकेट में अबतक अपने खेल से काफी प्रभावत किया है। वो पारी की शुरुआत करने के साथ ही फिनिशर का किरदार निभा सकती है।इस खिलाडी में काबिलियत है। अमनजोत को क्रिकेटर बनाने में उनके पिता का बड़ा हाथ रहा है।