वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल के बाद में इस एक्टर का ब्यान हुआ वायरल, देखकर फैंस का फूट रहा है गुस्सा

वर्ल्ड कप 2023 का फ़ाइनल भले ही टीम इंडिया नहीं जीत पाई। लेकिन फैंस के दिलों में अपनी जगह बना पाने में टीम इंडिया ने कोई कसर नहीं छोड़ी है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हार के बावजूद फैंस भारत के फैंस इंडिया का प्रदर्शन करते हुए दिख रहे है, हाल ही में सोशल मीडिया के ऊपर कमाल आर खान ने धोनी कि कैप्टनसी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद में फैंस का गुस्सा फूट गया है लोग सोशल मीडिया के ऊपर गुस्सा दिखाते हुए दिख रहे है।
Today, It’s proved again that India won’t get captain like @msdhoni ever again.
— KRK (@kamaalrkhan) November 19, 2023
Today, It’s proved again that India won’t get captain like @msdhoni ever again.
— KRK (@kamaalrkhan) November 19, 2023
हाल ही में केआर ने ट्विटर के ऊपर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो के साथ में उन्होंने लिखा है कि 'आज यह दोबारा साबित हो गया कि इंडिया को महेंद्र सिंह धोनी जैसा कैप्टन कभी दोबारा नहीं मिल सकेग।' इस ट्वीट को पढ़ते ही फैंस का गुस्सा फूट गया है। एक यूजर ने लिखा, यह बहुत गलत है। रोहित ने अपना बेस्ट दिया है और उन्हें कसूरवार नहीं ठहराया जा सकता है वही दूसरे यूजर ने लिखा, सिर्फ एक मैच के कारण आप ऐसा नहीं कह सकते है। आपको पूरी सीरीज देखनी होगी। टीम इंडिया ने ऐसा कोई भी विश्व कप नहीं खेला है जो इस बार खेला है।
Today, It’s proved again that India won’t get captain like @msdhoni ever again.
— KRK (@kamaalrkhan) November 19, 2023
also read : टीम इंडिया की हार के बाद में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा-"हम जानते थे कि..."