WPL की सभी टीमों का एनालिसिस :शेफाली - जेमिमा की दिल्ली सबसे मजबूत टीम

ऐतिहासिक वीमेंस प्रीमयर लीग का पहला ऑक्शन काफी अच्छा रहा है।कुल 87 खिलाड़ियों पर पांच टीमों ने 59.50 करोड़ रूपये खर्च कर दिए।इनमे 30 विदेशी और 57 भारतीय खिलाडी बिकी।दिल्ली,गुजरात और बेगलुर ने सबसे ज्यादा 18-18 खिलाडी खरीदे। उप ने सबसे कम 16 खिलाडी लिए। वही मुंबई ने 17 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।रॉयल चैलेंजर्स ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रूपये में खरीदा।वह ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाडी रही। वही इग्लेंड की नेटली सीवर और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर 3.20 करोड़ रूपये में बिकी दोनों की सबसे महंगी विदेशी खिलाडी रही।
दिल्ली कैपिटल्स ने टीम इंडिया की विस्फोटक ओपनर शेफाली वर्मा और जेमिमा रोडिगज को खरीदा।तो चलिए जानते है पांचो टीमों की ऑक्शन स्ट्रेटिजी और टीम की खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।इन टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन,कप्तान और टॉप प्लेयर्स के साथ स्ट्रेंथ और वीकनेस भी जानेगे।
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली ने ऑक्शन में सबसे स्मार्ट प्लेयर्स खरीदे। टीम स्मृति मंधाना,हरमनप्रीत कोर,जैसे नामो के पीछे गयी ही नहीं।उन्होंने अपना पर्स बचाया और भारत की स्टार बेटर्स शेफाली वर्मा और जेमिमा रोडोगरज़ को टीम में शामिल कर लिया।उन्होंने ऑस्ट्रेलिया वीमेंस टीम की कप्तान में लेनिंग को भी खरीद लिया।ऑक्शन के अंत में हालात ये रहे की उन्होंने अपने पर्स में 35 लाख रुपया बचा लिए और उनके पास 12 भारतीय के साथ 6 बड़ी विदेशी खिलाडी भी आ गयी।
मुंबई इंडियंस - हरमनप्रीत कोर
मुंबई ने स्मृति मंधाना पर बड़ा दाव लगाया,लेकिन उन्हें खरीद नहीं पाए।फिर सेट 1 में उन्हें भारत की कप्तान हरमनप्रीत कोर महज 1.80 करोड़ रूपये में मिल गयी।जिस कारण इग्लिश ऑलराउंडर नेटली सीवर ब्रंटपर अच्छी खासी बोली लगायी और उन्हें 3.20 करोड़ रूपये देकर टीम में शामिल किया।6 विदेशी और 11 भारतीय खिलाडी खरीदने में मैनेजमेंट ने पुरे 12 करोड़ रूपये खर्च कर दिए।भारतीय खिलाड़ियों में 4 को ही इंटरनेशनल एक्सपीरियंस है।इनमे भी हरमन और पूजा ही वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - स्मृति मंधाना
रकब ने अपने लेगसी बरकरार रखी और ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाडी को टीम में शामिल किया।स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़ रूपये देकर खरीदा।सभी विदेशी खिलाड़ियों को बहुत कम रकम में खरीद लिया।टीम मैनजमेंट ने 11.90 करोड़ रूपये खर्च कर 12 भारतीय और 6 विदेशी खिलाडी खरीदी।लेकिन 12 भारतीयों में 3 को ही इंटरनेशनल अनुभव है।बाकि 9 खिलाड़ियों में से 4 को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना भारी पड़ सकता है।