इस बड़े कलंक के लगने से बाल बाल बचे अर्जुन तेंदुलकर, यहाँ जानिए क्या रहा है पूरा मामला

शनिवार को वानखेड़े में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की गेंदबाजों ने पंजाब की टीम के बल्लेबाजों की जमकर धुलाई की। स्लॉग ओवरों में कप्तान सैम करन और जितेश शर्मा ने बल्ले से ऐसा चक्का चलाया की मुंबई के गेंदबाजों की आँखे चार हो गयी। कैमरून ग्रीन के एक ओवर में जितेश शर्मा और करन मिलकर के चार छक्के लगाए। तो अगले ओवर में जितेश ने बेहरेनडॉफ का बहुत ही बुरी तरह बैंड बजा दिया। ऐसे में क्रिकेट की कला सिख रहे अर्जुन की आलोचना करना ज्यादा सही होगा। अर्जुन ने मुंबई इंडियंस के लिए मैच का सबसे महंगा ओवर फेका, जिसमे उन्होंने 31 रन दिए और वह एक बड़ी शर्मिंदगी या कलंक लगने से बाल-बाल बच गए।
अर्जुन के फेंके पारी के 16वें ओवर में पंजाब के लेफ्टी बल्लेबाज हरप्रीत सिंह ने उनकी की जमकर पिटाई की । हरप्रीत ने ओवर से दो छक्के और चार चौके बटोरते हुए 31 रन लिए और जब ऐसी पिटायी हुई, तो अर्जुन थोड़े नर्वस भी दिखायी पड़े और कप्तान रोहित शर्मा उन्हें समझाते हुए देखे गए। इस ओवर में पड़ी मार ने दिखाया कि अर्जुन को अभी अपनी गति, लंबाई, हालात के हिसाब से गेंदबाजी करने के अलावा और भी कई पहलुओं पर खासा काम करना होगा। यह इंडियंस की ओर से फेंका गया पारी का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ, लेकिन इसके बावजूद अर्जुन एक बड़ा कलंक लगने से बाल-बाल बच गए।
दरअसल आईपीएल के इतिहास में जब मुंबई इंडियंस के सबसे महंगा ओवर फेंकने वाले बॉलरों की बात आती है, तो इसमें सबसे पहला नाम डैनियल सैम्स का आता है। सैम्स ने पिछले साल पुणे में केकेआर के खिलाफ एक ही ओवर में 35 रन खर्च कर दिए थे और जिस तरह अर्जुन को मार पड़ रही थी, उससे लग रहा था कि शनिवार को कहीं अर्जुन के नाम पर कहीं यह अनचाहा रिकॉर्ड जमा न हो जाए। शुक्र है कि अर्जुन चार रन इसे पीछे रह गए। अगर ऐसा होता, तो इससे उनके मनोबल पर खासा असर पड़ता। उम्मीद है कि इस ओवर से अर्जुन को खासा सीखने को मिला होगा और वह इससे सबक लेकर भविष्य में और बेहतर करेंगे।
वैसे बता दें कि मुंबई के लिए सबसे महंगा ओवर फेंकने वालों में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से तीन गेंदबाज हैं। पवन सुयल ( 2014), अल्जारी जोसेफ (2019) और मिशेल मैक्लेनाघन (2017) ऐसे तीन बॉलर हैं, जिन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए अपने एक ओवर में 28-28 रन खर्च किए। कहा जा सकता है कि जब डैनियल सैम्स जैसा गेंदबाज एक ओवर में 35 रन दे सकता है, तो अर्जुन तो एकदम युवा हैं और उन्हें यहां से अभी खासी लंबी यात्रा तय करनी है।