Asia Cup : नहीं मिली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह, फिर ने इस खिलाड़ी को मिला बेस्ट कैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड

टीम का किसी भी प्लेयर को टीम में जगह न मिले और उसे अवार्ड मिल जाए तो यह बात हर किसी को पच नहीं पाती है ऐसा ही अजीब वाकया मंगलवार को भी देखने को मिल रहा है जब एशिया कप के सुपर 4 मैच में भारत और श्रीलंका के बीच में मुकाबला खेला गया लेकिन इस मुकाबले के दौरान एक खिलाड़ी प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाया फिर भी उसके हाथों में अवॉर्ड आ गया।
भारत ने कटाया फाइनल का टिकट
भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह मिल गयी है। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने एशिया कप के सुपर-4 राउंड के मैच में श्रीलंका को 41 रनों से हार गयी है। इस मैच में भारत की पारी 49.1 ओवर में 213 रन बना सकी। इसके बाद श्रीलंकाई टीम 41.3 ओवर में 172 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है।
सूर्यकुमार यादव को मिला अवॉर्ड
आपको बता दे, एशिया कप के दौरान टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिला है इसके बावजूद भी उन्हें मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अवॉर्ड दिया गया है टीम इंडिया जब फील्डिंग के लिए मैदान में आई तब सूर्यकुमार यादव ने सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैच में प्रदर्शन किया है। इस दौरान सूर्यकुमार ने 2 शानदार कैच लपके है। और पारी के 41वें ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर जो कैच सूर्या ने लपका, उसे देखकर हर कोई हैरान हो गया। सूर्यकुमार को इसी शानदार कैच के लिए बेस्ट कैच ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। also read : SL vs PAK : के आर प्रेमदासा स्टेडियम में शाम 3 बजे दोनों टीमों में महामुकाबला, जीतने वाली टीम को मिलेगी फ़ाइनल में खेलनी की जगह