Aus vs NZ : ट्रेविस हेड ने तूफानी शतक लगाकर वर्ल्ड कप में रचा इतिहास,ऐसा कमाल करने वाले पहले बल्लेबाज बने

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ट्रेविस हेड ने 59 गेंद पर शतक लगाकर धमाका कर दिया।ट्रेविस हेड वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए है।हेड 109 रन बनाकर आउट हुए।अपनी पारी में ट्रेविस हेड ने 67 गेंद पर 109 रन की बेहतरीन पारी पारी खेली।अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाने में सफलता हासिल की।वर्ल्ड कप के शुरुआत में चोटिल होने के कारण हेड टीम से बहार थे।लेकिन फिट होकर हेड ने टीम में वापसी की और अपने पहले ही वर्ल्ड कप के मैच में 109 रन बनाकर इतिहास रच दिया।ट्रेव्स हेड वंसाय में ऑस्ट्रेलिया की और से सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए थे। also read : आखिर ओवर पर ऐसे आया रोमांच,6 गेंद में 19 रन चाहिए थे,ऐसे बदली कहानी,Video
ट्रेविस हेड को फिलिप्स ने बोल्ड कर पवेलियन को राह दिखाई।मुकाबले में वॉर्नर के साथ मिलकर हेड ने पहले विकेट के लिए 175 रन की साझेदारी थी। वॉर्नर 81 रन बनाकर फिलिप्स का ही शिकार बने थे।बता दे की वॉर्नर ने अपनी पारी में 65 गेंद का सामना किया था।ट्रेविस ने अपनी 81 रन की पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाने में सफल रहे थे।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो कीवी कप्तान के लिए गलत साबित हुआ।वॉर्नर और हेड ने पहले ओवर से ही जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया ने 19.1 ओवर में 175 रन बना लिए थे।
Loud cheer from fans when Travis Head completed his World Cup debut 100.
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) October 28, 2023
- What an Innings 🔥#AUSvsNZ #NZvsAUS #CWC23 pic.twitter.com/vuxJoPPsjv