इंदौर के पिच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने कहर बरपाया,लियोन ने जबरदस्त अंदाज में घुमाई गेंद,पुजारा को किया बोल्ड,देखे VIDEO

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों ने कहर बरपा दिया है।ऑस्ट्रेलिया के तीनो स्पिनर नाथन लियोन,तोड़ मर्फी और मैथ्यू कुहीनमें की गेंदे इंदौर की पिच पर इस तरह से घूम रही है जैसे कोई लट्टू घूमती है।जिस तरीके से पुजारा बोल्ड हुए उसे देखकर सभी हैरान है।इंदौर की पैकज पर स्पिनरों ने खेला कर दिया है। पुजारा 1 रन बनाकर लियोन की मेजिकल टर्न लेती गेंद पर बोल्ड हुए,जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दे की जिस गेंद पर पुजारा बोल्ड हुए वह गेंद पिच पर टप्पा खाने के साथ बल्लेबाज के स्टंप के अंदर की तरफ आती है।गेंद में सबसे खास बात ये रहती है की पिच पर टप्पा खाने के बाद गेंद ज्यादा नहीं उठती है,ऐसे में पिच की गलती के कारण पुजारा बोल्ड हो गए। पुजारा ने बैकफुट पर आकर शॉट मारने की कोशिश की थी लेकिन गेंद के नीचे रहने से उनका बल्ला गेंद को मिस कर जाता है और वो बोल्ड हो जाते है।आउट होने पर पुजारा के निराश चेहरे को देखकर यह अंदाजा लगा सकते है की वो किस कदर इंदौर की पिच से नाराज है। also read : मैदान में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है ऋषभ पंत, कहा, ''मेरा जीवन सचमुच क्रिकेट के लिए है''
युवा स्पिनर कुहन मेन ने भी अपनी रहस्य्मयी स्पिन गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। कुहमें ने ये खबर लिखे जाने तक रोहित शर्मा,शुभमण गिल और श्रेयस अय्यर को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी थी।इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बेटिंग करने का फैसला किया था।टीम इण्डिया इलेवन में शुभमण गिल और उमेश यादव को शामिल किया गया है।टीम इंडिया पहले ही 2 टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है।
🚨 Folks, if you are not watching,
— Broken Cricket Dreams Cricket Blog (@cricket_broken) March 1, 2023
This is in the 9th over of Day 1 of a Test match.#CricketTwitter #AusvInd #IndvAus #NathanLyon pic.twitter.com/CrnTGg7gLb
🚨 Folks, if you are not watching,
— Broken Cricket Dreams Cricket Blog (@cricket_broken) March 1, 2023
This is in the 9th over of Day 1 of a Test match.#CricketTwitter #AusvInd #IndvAus #NathanLyon pic.twitter.com/CrnTGg7gLb