बाबर आजम ने मैदान में बल्ले को उठाकर की ऐसी हरकत, वीडियो देखकर यूजर्स बोले-क्रिकेट खेल रहे हैं या WWE

पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम की गिनती क्रिकेट के बेस्ट क्रिकेटरों में की जाती है।इस बल्लेबाज ने 28 साल की उम्र में ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। हालाँकि अब बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया के ऊपर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह विरोधी टीम के गेंदबाज को बल्ला दिखाते हुए दौड़ते हुए नजर आ रहे है। लोगो ने इस वीडियो के ऊपर काफी कमेंट किए है।
बाबर आजम ने साथी को दिखाया बल्ला
पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबले में गुरुवार को बाबर आजम ने विरोधी टीम के लिए गेंदबाजी करने वाले पेसर हसन अली को बल्ला दिखाया है। पेशवर जाल्मी और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग मुकाबले के दौरान बाबर और हसन अली के साथ एक मजाकिया पल आया। इस दौरान बाबर ने तेज गेंदबाज को अपना बल्ला उठाकर और उसे मारने का नाटक किया।
Some banter between Babar Azam and Hassan Ali#PZvsIUpic.twitter.com/tDsxIhcrCl
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 23, 2023
Some banter between Babar Azam and Hassan Ali#PZvsIUpic.twitter.com/tDsxIhcrCl
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 23, 2023
डर गए थे हसन!
हसन अचानक इस इशारे से अचंबित होकर थोड़ा डर भी गए थे। हालाँकि वह हंसने लगे और सस्ते और से हट गए। बाबर के हँसते हुए उनकी तरफ आने पर वह भी साइड में हटते हुए हंसने लगे। दोनों क्रिकेटरों ने बाद में एक कुछ बातचीत की और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। दोनों क्रिकेटरों ने बाद में एक कुछ बातचीत की और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। also read : मोहम्मद रिजवान 18 गेंदों में तूफानी शतक जड़ते हुए जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा
लोगों का रिएक्शन
इस वीडियो को पाकिस्तान क्रिकेट के ट्विटर हेंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है -बाबर आजम और हसन अली के बीच कुछ हंसी मजाक। हालाँकि कुछ यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा है- ये क्रिकेट खेल रहे हैं या WWE। कई यूजर्स ने इस पर हंसने वाले इमोजी शेयर किए है। आपको बता दे, पेशावर जालमी के लिए बाबर ने सर्वाधिक 75 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे।