जड़ेजा के शानदार कैच को देखकर परेशान हुए बल्लेबाज,आउट होने के बावजूद भी नहीं कर पा रहे है भरोसा

 
cvcv

मार्नस लाबुशेन को कुलदीप यादव ने एक बार फिर से चकमा देकर पवेलियन की राह दिखाई, लाबुशेन के आउट होने में कुलदीप के अलावा रविंद्र जडेजा का भी बराबर हाथ रहा, जडेजा ने शॉर्ट थर्ड मैन पर मुश्किल कैच को आसान बना दिया और हवा में डाइव मारकर कैच को लपक लिया. लाबुशेन भी जडेजा के करतब को देखकर हैरान थे। आउट होने के बाद उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। 

मैच में लाबुशेन 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। बता दें कि मैच में सिराज ने सबसे पहले ट्रेविस हेड को बोल्ड कर भारत को पहली सपलता दिलाई थी। वहीं, मैच में हार्दिक, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी ने भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बरपाने का काम किया है.। 

व्ही इससे पहले भारत के कप्तान हार्दिक पांडया ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं। भारत ने कुलदीप यादव के रूप में कलाई के स्पिनर को अंतिम एकादश में शामिल किया है। रविंद्र जडेजा दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और उनकी जगह मिशेल मार्श पारी का आगाज करेंगे. एलेक्स कैरी अस्वस्थ हैं और उनकी जगह जोश इंग्लिश को टीम में लिया गया है। also read : 42 साल की उम्र में भी 'सुपरमैन' बनकर मोहम्मद कैफ ने लपका कैच, वीडियो देखकर आप भी जाएंगे चौक