BCCI ने किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ये दो खिलाड़ी, चोट लगने की वजह से इनका करियर लगभग समाप्ति की कगार पर

26 मार्च रविवार को BCCI ने अपने खिलाड़ियों की सालाना कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कई सीनियर खिलाड़ियों के नाम शामिल है जबकि कुछ युवाओ को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए इनाम भी मिला है। इन खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ ए प्लस श्रेणी में जगह मिली है। जबकि हार्दिक पंड्या ने भी सी श्रेणी से ए में जगह बनाई है।
BCCI की द्वारा जारी की इस लिस्ट में जो सीनियर खिलाड़ी चर्चा में बने हुए है। इससे पहले उनकी केटेगरी C में जगह थी। पिछले कुछ सालो से सिर्फ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे ईशांत शर्मा को इस बार कॉन्ट्रैक्ट से बाहर रखा गया है। वहीं एक और गेंदबाज भुनेश्वर कुमार जो चोट लगने की वजह से उन्हें सिर्फ टी20 टीम का हिस्सा थे उनको भी बाहर रखा गया है।
भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी वक्त चोटिल रहने के बाद टी20 टीम में लौटे थे। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप टीम में भी जगह बनाई थी। टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम में भी उनकी नाम था। नवंबर 2022 के इस दौरे के बाद से भुवनेश्वर कुमार कोई मैच नहीं खेला है। वहीं आखिरी वनडे मैच उन्होंने जनवरी 2022 में खेला था।
वहीं यदि इशांत शर्मा की बात की जाए तो चोट की वजह से इस गेंदबाज का करियर लगभग खत्म होने के कगार पर है। काफी लम्बे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे है इस गेंदबाज ने आखिरी बार नवंबर 2021 में घर पर टेस्ट मैच खेला था। तब से अब तक वो टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद अब उनका करियर खत्म समझना चाहिए। इससे पहले उनका नाम बी कैटेगरी में शामिल था।
इशांत शर्मा ने भारत की तरफ से 105 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 311 विकेट हासिल किया है और उनका सर्वश्रेष्ठ 74 रन देकर 7 विकेट रहा है। 80 वनडे मैच खेलने के बाद ईशांत ने कुल 115 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं 14 टी20 में उनके नाम महज 8 ही विकेट हैं। also read : IPL 2023 : इस बार IPL शुरू होने से पहले हो सकते है लागु होने है 3 महत्वपूर्ण नियम