विराट -गंभीर के बीच विवाद को लेकर के BCCI ने लिए बड़ा एक्शन, कटी 100% मैच फीस, मेयर्स को भी बख्‍शा नहीं गया

 
xz

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच में लखनऊ के अटल बिहारी वायपेयी स्टेडियम में मैच के बाद हुए झगड़े के मामले में अब BCCI की तरह से करवाई की गयी है। दोनों ही दिग्गजों की 100 % मैच में फेस काट ली गयी है। इसके साथ ही कइल मेयर्स को भी बख्‍शा नहीं गया है। उन्हें होनी गलती के लिए 50 फीसदी मैच फीस के रूप में भरना होगा। इस लो स्‍कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से मात दी। मैच खत्‍म होने के ठीक बाद दोनों टीमों के प्‍लेयर्स के बीच यह विवाद शुरू हो गया था। इस मैच का अंत विराट और गंभीर के झगड़े के साथ में हुआ है। 

यह समझ से परे है कि अफगानिस्‍तान के बॉलर नवीन उल हक पर इस प्रकरण के दौरान कार्रवाई क्‍यों नहीं की गई है। नवीन ही वो शख्‍स हैं जिसके चलते यह विवाद शुरू हुआ। हाथ मिलाने के दौरान वो विराट से उलझ गए। जिसके बाद यह विवाद बढ़ता चला गया। 

आईपीएल आयोजकों की तरफ से जारी अलग-अलग बयानों में बताया गया कि लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर और विराट कोहली पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। दोनों को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्‍ट के लेवल 2.21 के उल्‍लंघन का दोषी पाया गया है। विराट और गंभीर ने अपना अपराध स्‍वीकार भी कर लिया है। 

विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच मैच के बाद हाथ मिलाने की परंपरा के दौरान यह विवाद शुरू हुआ था। अफगानिस्‍तान के गेंदबाज ने विराट से कुछ कहा था जो झगड़े में बदल गया। उस वक्‍त मामला शांत हो गया। कुछ देर बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर काइल मेयर्स विराट के साथ चलते हुए दिखे। विराट और मेयर्स के बीच भी विवाद बढ़ता नजर आया तो गौतम गंभीर वहां पहुंच गए। वो अपने बैटर को वहां से हाथ पकड़कर ले गए। बाद में विराट और गंभीर आपस में उलझते हुए नजर आए। also read : LSG vs RCB फैंटेसी इलेवन : जानिए दोनों टीमों के विकेटकीपर, आलराउंडर और बेटर के बारे में