BCCI को ICC के रेवन्यू से बाकि देशों से मिलेगा अधिक पैसा, जानिए किस देश को मिलेगी कितनी रकम

जहां ICC से हर साल भारतीय बोर्ड पर पैसो कि जमकर बारिश होती है अब उसे अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के रेवेन्यू मॉडल वितरण सिस्टम से साल 2024-27 तक सालाना कमायी के रूप में बहुत ही मोटी कमाई होने जा रही है। बोर्ड को कुल कमाई का 40 % तक प्राप्त होगा। वास्तव में BCCI की ये कमाई दूसरे नंबर रहने वाले इंग्लैंड के मुकाबले लगभग छह गुना ज्यादा है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि वैश्विक क्रिकेट पर भारतीय क्रिकेट या BCCI का कितना ज्यादा दबदबा रहने वाला है। प्रतिशत के लिहाज से बीसीसीआई को सालाना आधार पर आईसीसी के कुल रेवन्यू का 38.50 प्रतिशत, दूसरे नंबर इंग्लैंड को 6.89 और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया को 6.25 प्रतिशत रकम मिलेगी. चौथे नंबर पर पाकिस्तान को 5.75 प्रतिशत रकम हर साल मिलेगी।
अगर आईसीसी की सालाना कमायी की बात करें, तो यह 600 मिलियन डॉलर मतलब 49 अरब, 16 करोड़ और चार लाख रुपये (लगभग 4925 करोड़ रुपये) बैठती है और इसी रकम के आधार पर आईसीसी 67.16 प्रतिशत पैसा 12 सदस्यीय पूर्ण कालिक टेस्ट प्लेइंग नेशन और 11.29 प्रतिशत रकम एसोसिएट्स देश को देगा। भारत को करीब 40 प्रतिशत पैसा मिलेगा, जो अट्ठारह सौ बयानवे करोड, नब्बे लाख, साठ हजार और नौ सौ रुपये बैठती है चलिए आप रुपये में जान लीजिए कि आईसीसी साल 2024-27 तक हर देश को कितनी रकम देगा।
देश रकम (रूपये में )
भारत 1892 करोड़
इंग्लैंड 339
ऑस्ट्रेलिया 307
पाकिस्तान 282
न्यूजीलैंड 232
विंडीज 225
श्रीलंका 222
बांग्लादेश 219
द. अफ्रीका 215
आयरलैंड 147
जिंबाब्वे 144
अफगानिस्तान 136 करोड़
also read : IPL 2023 : विराट कोहली से पंगा लेने वाले की छुट्टी !दिखाया बाहर का रास्ता,RCB के पुराने खिलाडी को मिली जगह