कार से निकलता है काला,सफ़ेद,नीला धुँआ ?? जानिए इसका कारण

 
g

भारतीय बाजार में कारो की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है।सड़क पर हर रोज रोजाना हजारो गाड़िया देखने को मिलती है।लेकिन आप जब भी रोड पर जाते है तो सड़क पर कुछ कारो में से काला,सफेद ,नीला धुँआ निकलते हुए देखा होगा।जिसके कारण प्रदूषण भी काफी तेजी से बढ़ता है।लेकिन क्या आप जानते है इस धुए के निकलने के पीछे का कारन क्या है ?? तो आइये जानते है इसके बारे में also read : 14 सितम्बर को इंडिया में हो रही है इस स्मार्टफोन की धांसू एंट्री, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

कार से निकलता है सफेद धुँआ 
अगर आपकी कार से सफेद धुँआ निकल रहा है तो आपको बता दे इसके पीछे का कारन गहरे कलर के धुए इंजन के ऑयल के खत्म होने ,इंजन ऑयल के जल जाने,फ्यूल इंजेक्शन या इमेशन सिस्टम में खराबी होने के कारन ये सफेद धुँआ निकलता है।ये आपके कार के लिए काफी खतरनाक होता है।इसके कारण आपको हजारो का नुकसान हो सकता है। 


 f
कार से क्यों निकलता है काला धुआं
कई बार आपने देखा होगा कि कार से सफेद,नीला और काला धुआं निकलता है।ये आपकी कार के लिए एक बड़ी समस्या है।हमे खुद नहीं पता चलता कि कब छोटी सी गलती बड़ी बन जाती है।इसके कारण आपको अधिक खर्च भी उठाना पड़ता है।अगर आपकी कार से भी काला धुआं निकल रहा है तो उसी समय अपनी कार को मैकेनिक के पास लेकर जाएं, क्योंकि ये परेशानी अक्सर डीजल वाली कार में आती है।

कार से क्यों निकलता है काला धुँआ 
कई बार आपने देखा होगा की कार से सफेद,नीला और काला धुँआ निकलता है।ये आपकी कार के लिए एक बड़ी परेशनी है।हमे खुद नहीं पता चलता है की कब छोटी सी गलती बड़ी बन जाती है।इसके कारण आपको जयदा खर्च भी उठाना पड़ता है।अगर आपकी कार से भी काला धुँआ निकल रहा है तो उसी समय अपनी कार को मेकेनिक के पास लेकर जाए ये समस्या अक्सर डीजल वाली  कार में आते है।कार से काला धुँआ तब आता है जब सिलेंडर में हवा और ईंधन के अनुपात में समस्या होती है।जो समस्या नई कार में नहीं आती है।कार पुरानी होने के कारण या फिर ज्यादा वजन होने के कारण कार से काला धुँआ निकलता है।इससे बचने के लिए आपको समय समय पर इंजन ऑयल बदलते रहने होगा।