धोनी-धोनी... की ऐसी गूंज से उमड़ पड़ा Chepauk स्टेडियम, वीडियो देखकर आपकी कांप उठेगी रूह

 
vxvc

IPL की शुरुआत में कुछ ही समय रह गया है और सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में जुटी हुई है ऐसे में यदि बार चेन्नई सुपर किंग्स की जाए तो इस टीम का फैन्स के साथ में खास रिश्ता है। इस रिश्ते की सबसे अहम कड़ी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है। क्योकि माही ने अपनी कप्तानी में जिस टीम की कमान पकड़ी है वह CSK ही है। और उनकी कप्तानी में यह टीम 4 बार चैम्पियन रह चुकी है। ऐसे में माही फैन्स के दिलो की धड़कन बन चुके है। और फैन्स उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते है। आपको बता दे, ये आईपीएल का आखिरी सत्र हो सकता है और इसे यादगार बनाने में माही और चेन्नई की टीम हर एक मुमकिन कोशिश में लगी है। 

आपको बता दे, इन दिनों एम एस धोनी 'थाला' एमए चिदंबरम स्टेडियम में जमकर तैयारी कर रहे है। और थाला में प्रेक्टिस को देखने के लिए हजारो की संख्या में फैन्स पहुंच रहे है। हाल ही में CSK के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में माही के मैदान में कदम रखते ही, 'धोनी,धोनी ' की गूंज से पूरा मैदान चहक उठा और धोनी अपने ही अंदाज़ में हाथ में बल्ला लिए और हेलमेट पहने आगे बढ़ते रहे। मैदान के इस नजारे और धोनी........,धोनी......की गूंज सुनकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा। 


आईपीएल अब 'होम एंड अवे' फॉर्मेट पर खेला जा रहा है। यानि आप अपने और विरोधी टीम दोनों के मैदान पर मुकाबले खेलेंगे और ऐसे में चेन्नई की टीम अपने चेपॉक स्टेडियम में कुल सात मुकाबले खेलेगी। पिछले सत्र में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौपी गई थी लेकिन फिर से धोनी  ने आखिरी के कुछ मुकाबले में कप्तानी की थी, लेकिन चेन्नई की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी। 

अब महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी आईपीएल की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए है। वो जीत के साथ विदा लेने की कोशिश करेंगे और साथ ही टीम में अब इंग्लैंड के बिस्फोटक खिलाड़ी बेन स्टोक्स भी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। also read : RSA VS WI : दक्षिण अफ्रीका की जीत से बना नया रिकॉर्ड,न जाने कब टूटेगा