IPL में आज CSK vs DC : दोनों टीमों के बीच चिदंबरम स्टेडियम में होगा कड़ा मुकाबला, दिल्ली लगा सकती है बड़ी छलांग

 
vbvb

आईपीएल में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में इस लीग स्टेज का 55वां मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच में चेन्नई 3 पॉइंट्स के साथ दूसरे और दिल्ली 8 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर है। आज का मैच बेहतर रन रेट से जीतने पर दिल्ली की टीम 10वें से चौथे नंबर पर पहुंच सकती है। वहीं चेन्नई मैच जीतकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है। ऐसे में आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, हेड टु हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन के बारे में जानकारी देने जा रहे है तो आइए जानते है। 

चेन्नई एक जीत से प्लेऑफ के करीब पहुंचेगी
चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त 11 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच के बाद 13 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली के खिलाफ टीम पहली बार ही इस सीजन में खेलेगी। अगर CSK को उनके खिलाफ जीत मिली तो टीम 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ क्वालिफिकेशन के करीब पहुंच जाएगी। दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स डेवोन कॉन्वे, मोईन अली, महीश तीक्षणा और मथीश पथिराना हो सकते हैं।

दिल्ली लगा सकती है बड़ी छलांग
दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त 10 मैचों में 4 जीत और 6 हार के बाद 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर है। टीम ने लीग स्टेज की शुरुआत 5 मुकाबले हार कर की थी, लेकिन पिछले 5 मैचों में जबरदस्त वापसी करते हुए टीम ने 4 में जीत दर्ज की। आज चेन्नई के खिलाफ बड़े अंतर से मैच जीतने पर टीम 10वें से चौथे नंबर पर पहुंच सकती है। चेन्नई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स मिचेल मार्श, कप्तान डेविड वॉर्नर, फिलिप सॉल्ट और एनरिक नॉर्त्या हो सकते हैं।

पिच रिपोर्ट 
चेपॉक स्टेडियम की पिच आम तौर पर स्पिन फ्रेंडली मानी जाती है, लेकिन टूर्नामेंट के 5 ही मैचों में यहां 4 बार 200 से ज्यादा रन बन चुके हैं। ऐसे में आज का मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है।

वेदर कंडीशन
चेन्नई में बुधवार को बारिश नहीं होगी। दिन में धूप छाई रहेगी, रात का टेम्परेचर 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

प्लेइंग इलेवन 
चेन्नई सुपर किंग्स 

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना, तुषार देशपांडे और दीपक चाहर।

दिल्ली कैपिटल्स 
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, रिपल पटेल, अमान खान, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्त्या, ईशांत शर्मा और कुलदीप यादव। also read : 
MI VS RCB का रोमांचक मुकाबला आज,एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने समाने