CSK VS LSG : चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराकर खोला जीत का खाता मोईन अली की गेंद ने मचाई तबाही

 
l

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के छट्टे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जॉयंट्स को 12 रनो से हरा दिया।सोमवार 3 अप्रेल को एमए चिदबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले से सीएसके ने 20 ओवर्स से साथ विकेट पर 217 रन बनाये थे।जवाब में लखनऊ की टीम साथ विकेट पर 205 रन ही बना सकी। सीएसके को जित के हीरो मोइल अली रहे हिनहोने चार विकेट लिए। 

टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जॉयंट्स की शुरुआत काफी जबरदस्त रही।कइल मेयर्स और केएल राहुल ने मिलकर 5.3 ओवर्स में ही 79 रनो की साझेदारी करि।इस पार्टनरशिप में कैरिबियाई क्रिकेटर काइल मेयर्स का योगदान काफी अच्छा रहा।मेयर्स ने आठ चोक और दो छक्के लगते हुए 22 गेंदों में 53 रन बनाए।मेयर्स का आईपीएल में यह लगातर दूसरा अर्धशतक रहा।मेयर्स ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हुए। 

k

यहाँ से सीएसके की मुकाबले में जबरदस्त वापसी हुई।मिचेल स्टेनर ने सातवे ओवर की आखरी गेंद पर दीपक हुड्डा का विकेट लिया ,फिर मोईन अली केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया।कुणाल पंड्या 9 को आउट करके मोइल ने अपना तीसरा विकेट लिया।इसके बाद मोईन अली ने अपना चौथा विकेट लिया।लखनऊ का स्कोर पांच विकेट पर 130 रन हो चूका था।कई कोशिश के बाद भी उस ओवर में 15 रन बने और सीएसके ने मुकाबला अपने नाम किया। 

आखिरी ओवर में बनाने थे 28 रन 
निकोलस पूर्ण जब आउट हुए तो लखनऊ का स्कोर 16 ओवर्स के बाद छह विकेट पर 156 रन था। यहाँ से के गौतम 17 और आयुष बडोनी अच्छी साझेदारी करके मैच को आखिरी ओवर्स में ले गए।जहा लखनऊ को 28 रनो की जरूरत थी।लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी उस ओवर में 15 रन बने और सीएसके ने जीत अपने नाम कर ली।