DC VS GT : डेविड वार्नर अल्ज़ारी जोसेफ की लहराती हुए गेंद पर ऐसे हुए क्लीन बोल्ड,देखे वीडियो

 
G

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली बनाम गुजरात के बिच खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।बल्लेबाजी करने उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दिल्ली को 20 रन के स्कोर पर पृथ्वी शाह के रूप में पहला विकेट गिरा और फर मिचेल मार्श मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए।मोहमद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए गुजरात को दो शुरुआती सफलता दिलाई।तब दिल्ली की पारी का दारोमदार डेविस वॉर्नर के ऊपर था लेकिन वॉर्नर भी अलजारी जोसेफ ने वार्नर को बोल्ड कर चलता किया। 

J

डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान 115.62 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों में 7 चोको की मदद से 37 रन बना कर आउट हो गए।इसके साथ ही डेविड वॉर्नर आईपीएल में अपने 6000 रन पूरा करने के रिकॉर्ड से पीछे रह गए।वॉर्नर ने अब तक आईपीएल के 164 मुकाबलों में 164 परियो में 5974 रन बनाये है जिसमे 126 रन उसका सर्वोच्च स्कोर रहा है। 

आईपीएल के 16 वे सीजन के सातवे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को हार का समाना करना पड़ा है। उसे गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से हरा दिया।यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया है।दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में गुजरता टाइटंस ने 18.2 ओवर में चार विकेट पर 163 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।