DC VS SRH : बिहार के लाल मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में एक के बाद यॉर्कर फेककर ऐसे बदला मैच

 
g

इंडियन प्रीमियर लीग में एक ऐसा टूर्नामेंट जहा अनजान प्लेयर जबरदस्त परफॉर्मेंस का अपनी ख्याति हासिल कर सकता है।आईपीएल से कई ऐसे क्रिकेटर निकले है जिन्होंने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है।अब बिहार के लाल मुकेश कुमार ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कुछ ऐसा ही किया है।सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में हराया।दिल्ली मैच 7 रन से जितने में सफल रही। मैच में हैदराबाद को आखिरी ओवर में जित के लिए 13 रन की जरूरत थी और क्रीज पर विशिगटन सुंदर और मार्को जेनसन बेटिंग कर रहे थे। also read : आईपीएल के इस सीज़न में यह लेफ्ट स्पिनर बल्लेबाज बड़े बड़े बल्लेबाजों पर पड़ा भारी, देखिए वीडियो

आखिरी ओवर में वॉर्नर ने विश्वास किया बिहार के लाल पर 

आखिरी ओवर में हैदराबाद को जित के लिए 13 रन की जरूरत थी।दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के पास 2 ऑप्शन थे।एक इशांत शर्मा और युवा हेंडबाज मुकेश कुमार।ऐसे में आखिरी ओवर के लिए वॉर्नर ने मुकेश कुमार को चुना।वॉर्नर द्वारा लिया गया यह फैसला एक ऐसा फैसला था जिसने हर किसी को हैरान कर दिया ,क्युकी ईशान ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की और 3 ओवर में 18 रन दिए थे।लेकिन वॉर्नर ने मुकेश वर्मा पर विश्वाश दिखाया। 

g

मुकेश कुमार बने स्टार 

मुकेश कुमार ने आखिरी ओवर में 13 रन बचाकर अपने कप्तान वॉर्नर का विश्वास जित लिया।दिल्ली को जित मिलते ही वॉर्नर की खुशी सातवे आसमान पर थी।यानि वॉर्नर बेहद खुश थे।वॉर्नर ने जिस अंदाज में जश्न मनाया ,वह यह जानने केलिए काफी था की यह जित दिल्ली के कप्तान के लिए कितनी अहम थी।जित के बाद मुकेश कुमार इमोशनल दिखाई दिए। तो वही वॉर्नर अपने गेंदबाज के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया।मैच की बात करे तो अक्षर पटेल 34 रन और दो विकेट के हरफमौला खेल और गेंदबाजों के जबरदस्त पर्दशन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल टी 10 के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को यहाँ सनराइजर्स हैदराबाद को सात रन से हराकर लगातार दूसरी जित हासिल की।