बालबर्नी-डॉकरेल की अर्धशतकीय पारी के बावजूद भी टीम इंडिया से लगातार तीसरी बार हारी आयरिश टीम, आखिरी 2 ओवर बने मैच के विनिंग पोंइट

 
ssd

हाल ही में टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज़ पर कब्जा कायम कर लिया है टीम ने 3 मैचों की टी 20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 33 रन से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने बाइलेटरल सीरीज़ में 2-0 की बढ़त हासिल बना ली है सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाना है। इस मैच के दौरान भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

आखिरी 2 ओवर में रिंकू-दुबे ने बनाए 42 रन
टीम इंडिया के पारी के आखिरी के दो ओवर मैच में विनिंग पोंइट बने इन ओवर के दौरान रिंकू और शिवम दुबे की जोड़ी ने 42 रन की पारी खेली थी। इस दौरान रिंकू ने 28 और दुबे ने 22 रन बनाये। इससे भारत ने 185 रन का टारगेट दिया। 18 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट पर 143 रन बना लिए थे।

बालबर्नी को नहीं मिला साथ, मेजबानों ने लगातार विकेट गंवाए
शुरूआती ओवरों में टीम की बल्लेबाजी काफी मेहबानी दिखी। तिलक वर्मा को छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाजों ने अपना-अपना योगदान दिया। आखिरी में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने विस्फोटक पारियां खेलीं, जिनके दम पर भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।186 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 19 के स्कोर पर लगातार दो विकेट गंवा दिए। पावरप्ले समाप्त होते-होते टीम का स्कोर 31/3 हो गया। 

इससे मिडिल ऑर्डर पर दवाब आया और इसमें में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। ऐसे में एक छोर से क्रीज पर खड़े ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ( ने जॉर्ज डॉकरेल के साथ मिलकर बिखरती पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। दोनों ने 30 बॉल पर 52 रन जोड़े। टीम से यही इकलौती 50+ की पार्टनरशिप रही। इनकी साझेदारी का कारण कन्फ्यूजन रहा। यहां डॉकरेल 13 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए।

भारत के नाम रहा पावरप्ले
बता दे, पहले खेल रही भारतीय टीम ने शुरुआती 6 ओवर में दो विकेट पर 47 रन ही बना सकी। लेकिन जबकि आयरिश टीम ने 6 ओवर में 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए।

आयरलैंड टीम में बालबर्नी ने जमाया 10वां अर्धशतक
भारत और आयरलैंड मैच के दौरान आयरिश ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने करियर का 10वां अर्धशतक अपने नाम किया।  उन्होंने 51 बॉल पर 141.18 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। बालबर्नी की पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए। बालबर्नी ने टी-20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे आयरिश बैटर बने। बालबर्नी ने अपनी पारी का 31वां रन बनाने हुए यह अचीवमेंट हासिल की।

बालबर्नी-डॉकरेल की अर्धशतकीय साझेदारी
आयरिश टीम के ओपनर बालबर्नी ने जॉर्ज डॉकरेल के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने 30 बॉल पर 52 रन जोड़े।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 
इंडिया : जसप्रीत बुमराह , ऋतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा।

आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग , एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, बेजामिंन वाइट, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, जॉर्ज डॉकरेल, जोशुआ लिटिल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी और क्रैग यंग। also read : IND VS IRE : भारत और आयरलैंड का दूसरा टी 20 मुकाबला आज,जानिए केसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज