धोनी को चाहने वालो की भावनाओ को आहत नहीं करना चाहिए 'हरभजन ने चेन्नई के कप्तान को लेकर कही ये बात

चेन्नई सुपर किंग्स क कप्तान महेंद्र सिंह अपने जीवन के 42 वे साल में चल रहे है।लेकिन अभी ही उनको लेकर साफ है की वह सन्यास लगे या नहीं ,कब लगे या अगले सीजन भी खेलेंगे।यानि की हमेशा की तरह धोनी ने माहौल को रहस्य्मयी बनाया हुआ है।पिछले दिनों मैच के समय डेनी मेरीसन ने जरूर सवाल किया था ,लेकिन धोनी ने कोई इशारा नहीं किया की वह भविष्य में क्या करने जा रहे है।यहाँ ऐसे भी लोग है जिनका मन्ना है की धोनी अगले सजन में भी सीएसके के लिए खेलना जारी रखेंगे।also read : क्या IPL 2023 के बाद में धोनी लेंगे सन्यास, पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने बताई सच्चाई
भज्जी ने कमेंट्री के दौरान धोनी के भविष्य पर कहा की सीएसके कप्तान को अपने चाहने वालो की भावनाओ को आहत नहीं करना चाहिए और उन्हें अभी खेलना जारी रखना चाहिए।भज्जी का कहना है एमएस ने समय को रोक दिया है।वह अभी भी पुराने धोनी की तरह दीखते है। वह बड़े बड़े परचद शॉट लगा रहे है ,सिंगल ले रहे है।
भज्जी ने आगे कहा की धोनी पूरी स्पीड से भाग नहीं रहे है ,लेकिन वह बड़े छक्के आसानी से लगा रहे है।बल्ले के साथ खतरनाक दिख रहे है। ऐसे में तो यही कहुगा की धोनी को अपने फेन्स की भावनाओ को आहत नहीं करना चाहिए।उन्हें चेन्नई के लिए खेलना जारी रखना चाहिए। धोनी ने जिस तरके से इस सीजन में उनके सन्यास को लेकर हूँ रहे शोर को खत्म किया है हर्ब्ज ने उसकी भी तारीफ की।
पूर्व ऑफि का कहना है की धोनी ने कुछ बेहतरीन केमियो खेली।इससे उन्होंने चेन्नई को टुर्नाम्नेट में इस स्टेज तक पहुंचने में मदद की।यहाँ तक की यह एमएस का की असर है की वह अजिंक्य रहाणे से उनका सर्वश्रेठ निकलवाने में सफल रहे।हरबजन का कहना है की जब खिलाडी अपने करियर के आखरी डोर में होता है तो उसे लेकर खासा शोर हो रहा होता है।सन्यास या प्र्दशन को लेकर अलग अलग चर्चा हो रही होती है,लेकिन एमएस ने इस सीजन में इस शोर को जबरदस्त तरीके से खत्म करते हुए अपनी टीम का मार्गदर्शन किया है।