42 साल की उम्र में भी 'सुपरमैन' बनकर मोहम्मद कैफ ने लपका कैच, वीडियो देखकर आप भी जाएंगे चौक

जब कभी भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली करते है तो उस दौरान भारतीय टीम में मोहम्मद कैफ एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी फील्डिंग से विश्व क्रिकेट को हैरान कर देते है। हर एक मैच में कैफ अपनी तरफ से कम से कम 10 से 12 रन केवल फील्डिंग से रोक दिया करते थे। उनकी कमाल की बल्लेबाजी ने विश्व क्रिकेट का बेहतरीन फील्डर बनाया है। अब 42 साल की उम्र में कैफ ने एक बार से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है। इस बार उन्होंने लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजाज की ओर से खेलते हुए करिश्मा किया है। दरअसल लीजेंड्स क्रिकेट लीग में इंडिया महाराजाज और वर्ल्ड जायंट्स के बीच मैच के दौरान कैफ ने एक कमाल का कैच लपका, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है।
हाल ही में कैफ ने जो वीडियो कैफ ने शयेर किया है उसमे कैफ ने हवा में उड़कर शानदार कैच लपका है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यही नहीं इस टीम के साथ में खिलाड़ी जैसे हरभजन, गंभीर और उथप्पा भी कैफ के करिश्माई कैच को देखकर विश्वास नहीं कर पा रहे थे। कैफ ने इस कैच को लपककर एक बार फिर से साबित कर दिखाया है कि क्रिकेट के मैदान में उम्र कि सीमा कोई मायने नहीं रखती है।
इस कमाल के कैच का वीडियो शेयर कर कैफ ने जो कैप्शन लिखा है वह भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. फैन्स कैप्शन को पढ़कर पुरानी यादों के सागर में गोते लगाने लगे हैं. कैफ ने लिखा, 'Grab it with both hands…वक्त बीता है, जज़्बा नहीं. अंदर से आपका कैफ़ वही है ..। Legends League Cricket 2022 के दूसरे मैच में कैफ ने 2 कैच लपके और साथ ही भज्जी ने 4 विकेट भी लिए थे। मैच में इंडिया महाराजाज को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा था। also read : IND VS AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज मे हुआ बदलाव,श्रेयस अय्यर की जगह संजू सैमसंग की होगी एंट्री ,