MI VS RCB का रोमांचक मुकाबला आज,एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने समाने

 
g

इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार यानि की आज 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेगलुर और मुंबई इंडियंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा और विराट कोहली के नीच आखिरी मुकाबला 36 दिन पहले हुआ था।उस मुकाबले में विराट कोहली भारी पड़े थे।लेकिन अब रोहित शर्मा के पास बदले का सुनहरा मौका है।रोहित की मुंबई इंडियंस का लिया ये बदला विराट की rcb के लिए बड़े झटके से कम नहीं है ,क्युकी यहाँ सिर्फ हार नहीं बल्कि साथ में मिलेगी प्लेऑफ की रेस में आई अड़चन। 

विकेटकीपर 

विकेटकीपर के तोर पर ईशान किशन को लिया जा सकता है। ईशान ने इस सीजन के 10 मैचों में 293 रन बनाए है।ओपनिंग करते है और बड़ी पारी खेलने का पोटेंशियल रखते है।उनका स्ट्राइक रेट 135 से ऊपर का रहा है। 

H

बेटर 

बल्लेबाजों में विराट कोहली,फाफ दू प्लेसिस और सूर्यकुमार यादव को चुना जा सकता है।विराट कोहली जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे है । विराट कोहली 10 मैच में 419 रन बना चुके है।उन्होंने अब तक 6 हाफ सेंचुरी लगायी है।फाफ दू प्लेसिस इस सीजन के टॉप स्कोर है। उन्होंने अब तक 10 मैच में 511 रन बनाए है।सूर्यकुमार फॉर्म में लोट चुके है।अब तक 10 मैचों में 293 रन बना चुके है।उनका स्ट्राइक रेट 175.45 का है। 3 हाफ सेंचुरी लगा चुके है। 

अंत तालिका में दोनों टीमों का हाल एक सा है।10 मैच के बाद बेंगलोर के भी 10 अंक है और मुंबई के भी। भीतर रन रेट के चलते rcb कहते नम्बर पर है और मुंबई इंडियंस 8 वे नम्बर पर है।लेकिन अब इन दोनों टीमों में जो भी जीतेगा वो सीधा तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। यानि प्लेऑफ की ट्रेन में अपनी एक बर्थ पकड़ लेगी।