रोहित शर्मा को लेकर फेन्स जता रहे है नाराजगी, तस्वीर से गायब हुए कप्तान तो खूब काटा बवाल, देनी बड़ी सफाई!

 
xzx

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर के इन दिनों अलग अलग अनुमान लगाए जा रहे है? कुछ लोगो का कहना है कि कहीं वह बीमार तो नहीं है ? वहीं उनको लेकर के लोगो के मन अलग अलग विचार चल रहे है। IPL 2023 के शुरू होने से पहले ऐसा क्या हुआ कि लोग रोहित शर्मा को लेकर के अलग अलग के सवाल जवाब करने लगे है। ट्विटर पर रोहित शर्मा कहां हैं ट्रेंड करने लगा। आईपीएल के सबसे सफल कप्‍तान हिटमैन की एक बड़े इवेंट में गैर-मौजूदगी के बाद इस तरह की अफवाहों का बाजार अचानक से गर्म हो गया है। 

खबर के मुताबिक आपको बता दे रोहित शर्मा कि तबियत ठीक नहीं चल रही है। शायद यही कारण है कि आईपीएल से पहले आयोजिन किए गए कप्‍तानों के इवेंट में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान नहीं पहुंच सके। दरअसल, आईपीएल की शुरुआत होने से एक दिन पहले बीसीसीआई की तरफ से एक विशेष फोटो  सेशन का आयोजन अहमदाबाद में किया गया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में ही आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होनी हैं। इसी ग्राउंड में टूर्नामेंट का पहला मैच आज शाम साढ़े सात बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला जाना है। 


इस फोटो सेंशन में 10 में से 9 फ्रेंचाइजी के कप्‍तान नजर आ रहे हैं। लेकिन मुंबई इंडिंयस के कप्तान रोहित शर्मा इस तस्वीर में कहीं नजर नहीं आ रहे है। यह देखकर के रोहित शर्मा की  गैर-मौजूदगी को जानने को लेकर के बीच जिज्ञासा बढ़ गई। 

रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्‍तान हैं। साल 2013 में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने रोहित को टीम की कमान सौंपी थी। इसके बाद हिटमैन ने पांच आईपीएल खिताब अपनी टीम को दिलवाये है। मुंबई के बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने चार खिताब जीते हैं। 

फैन्‍स के बीच एक थ्‍योरी ये भी गर्म है कि फोटो में नजर आ रहे बाकी नौ कप्‍तानों में मिलाकर अपने करियर में पांच आईपीएल खिताब जीते हैं।  रोहित ने अकेले ही पांच टाइटल अपने नाम किए हैं। यही वजह है कि उनका अलग से फोटो शूट कराने का निर्णय लिया गया। हालांकि इसमें कितनी सच्‍चाई है यह कोई नहीं जानता है। also read : विराट कोहली की 10 वी की मार्कशीट हुई वायरल,गणित में सबसे कम नम्बर आए,देखे पूरा रिजल्ट