पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने बताया फार्मूला "रोहित को फॉर्म में लौटने के लिए ब्रेक की नहीं है जरूरत,

 
sas

इन दिनों चल रहे IPL में पूरा क्रिकेट जगत देख रहा है कि मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा कि फॉर्म लगातार खराब देखि जा रही है। महान दिग्गज खिलाड़ी गावस्कर ने एक समय रोहित को ब्रेक तक लेकर अगले महीने खेले जाने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल पर ध्यान देने की सलाह दी है। अभी तक मुंबई के कप्तान ने 13 मैचों में 19.77 के औसत से 257 रन बनाए हैं। इन मैचों में रोहित शर्मा एक अर्धशतक ही लगा पाए है। हालाँकि  पूर्व क्रिकेटर और कमेंटरी कर रहे रॉबिन उथप्पा ने मुंबई कप्तान को फॉर्म में लौटने का फॉर्मूला बताते हुए कहा है कि रोहित को ब्रेक लेने की जरूरत नहीं है। 

उथप्पा ने जियो सिनेमा पर कमेंटरी के दौरान कहा कि रोहित का वर्तमान बैटिंग टैंप्लेट-आक्राक क्रिकेट खेलना-उनके लिए काम नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि रोहित की फॉर्म के साथ कुछ ज्यादा गलत है। जब वह क्रीज पर बैटिंग करते हैं, तो हम सभी जानते हैं कि वह रोहित शर्मा की तरह ही खेल रहे हैं। मैं नहीं सोचता कि जो शैली रोहित ने अपने लिए चुनी है, तो वह उनके लिए काम नहीं करेगी। 

पूर्व ओपनर बोले कि फिर भी मेरा मानना है कि आक्रामक बैटिंग की टेंप्लेट या जो शैली रोहित ने चुनी है, उसने उनका भला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि रोहित को "आजमाया और परखा" फॉर्मूला इस्तेमाल करना चाहिए, जहां वह आक्रामण करने से पहले अपना समय लेते हैं।उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि इस फॉर्मूले के साथ रोहित सफल रहे हैं। इसके तहत वह वह सधी शुरुआत करते हैं और फिर शुरुआत में लिए गए समय के आधार पर धीरे-धीरे दोनों हाथों से भुनाते हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें ब्रेक की जरूरत है। also read : SRH vs RCB : जानिए, फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट,फाफ डु प्लेसिस के पास है ऑरेंज कैप