पूर्व खिलाड़ी इफ़रान पठान की बेगम दिखने में नहीं अनुष्का शर्मा से कम, तस्वीरें देख आप भी रह जाएंगे हैरान

पूर्व स्टार प्लेयर इरफ़ान पठान की बेगम की सुंदरता बॉलीवुड की अनुष्का शर्मा से कम नहीं है भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर इफ़रान पठान का नाम दुनिया के मशहूर खिलाड़ियों की सूची में लिया जाता है। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में इफ़रान पठान की पत्नी से जुडी हुई रोचक बातें बताने जा रहे है। तो आइये जानते है।
इरफ़ान पठान की बीवी सफा बैग कौन है
इफ़रान की पत्नी का नाम सफा बैग है। सफा का जन्म 28 फरवरी 1994 को सऊदी अरब में हुआ था। वह सऊदी अरब के जेद्दा जिले की रहने वाली है। सफा बेग ने सऊदी अरब के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से ही अपनी पढ़ाई लिखाई की है। ऐसे में इफ़रान से उनकी मुलाकात की बात करे तो एक इंटरव्यू के दौरान ने दोनों ने इस बात का खुलासा किया था। इसके मुताबिक दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में दुबई में हुई थी। इसके बाद में दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी।
इफ़रान पठान से 10 साल छोटी है सफा बैग
दोनों की मुलाकात और उनकी शादी के अलावा उनकी प्रेम कहानी जुड़ा कभी कोई खुलासा दोनों ने कभी नहीं किया है। इरफान पठान अपनी निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं। हालांकि 2014 में हुई मुलाकात के बाद दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2016 में 4 फरवरी को दोनों ने शादी कर ली थी। आज दोनों एक बच्चे के माता-पिता भी है।
सऊदी अरब की मॉडल रह चुकी है सफा बैग
इनफान की पत्नी सफा बेग दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। उनका जन्म सऊदी अरेबिया में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। ऐसे में बड़े होने के बाद उन्होंने मॉडलिंग को अपना प्रोफेशन बनाया था। उनके मॉडलिंग समय की कई तस्वीरें आज भी मौजूद हैं, जिनमें सफा बैग की खूबसूरती हर किसी का दिल जीत लेती है। बता दें आज भी सफा बेग को एक बेहतरीन नेल आर्टिस्ट के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है। बता दे उनका अपना खुद का एक Flickr नाम का पेज भी है।also read : न बाउंसर ना पांव बाहर फिर भी मोहम्मद शमी को बॉल को दिया नो बॉल करार, जाने क्या रही वजह .....?