गंभीर ने पाकिस्तान की कप्तानी को लेकर कही ये बात ..'बाबर अगर ये गलतिया नहीं करते तो पाकिस्तान फ़ाइनल में होता '

जारी एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के फ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रहने पर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कप्तान बाबर आजम को जमकर लताड़ लगायी।पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार मिली और इसके कारण करोडो फैंस को भारत बनाम पाकिस्तान फ़ाइनल देखने का सपना चूर हो गया।आखिरी दो गेंदों पर श्रीलंका बल्लेबाज चरित असलंका जित के लिए जरुरी छह रन बनाने में कामयाब रहे। गौतम गंभीर मैच के समय पाकिस्तान बोलरो और बाबर की फील्डिंग सेटिंग से बिलकुल भी खुश दिखाई नहीं दिए।गंभीर का कहना है की फील्डरों को इधर उधर करके पाकिस्तान कुछ और रन बचा सकता था।गंभीर ने बाबर की कप्तानी की तीन गलतियों को ऊगली उठाते हुआ कहा की अगर पाक कप्तान ये गलती नहीं करते तो पाकिस्तान फ़ाइनल में जरूर पहुँचता। also read: Team India के इन दो खिलाड़ियों ने विदेशी टीमों में किया डेब्यू, टीम को दिलाई 15 रन से जीत
गंभीर ने बात कारे कहा ,मेरे लिए बहुत ही साधारण कप्तानी रही।जमान खान के ओवर में मिडऑन से एक चुका ज्यादा गया ,तो शाहीन अफरीदी के एक दूसरे ओवर मिडऑफ से चुका आया।ये दोनों ही गेंद स्लोअर वन थी।पुर्ल लेफ्टि ओपनर ने कहा की अगर आप स्लोर वन फेकना चाहते है,तो मिडऑफ को लॉन्ग ऑफ पर भेजकर थर्ड मेन को ऊपर तैनात करे।
दूसरी गलती
गौतम बोले 'यह बहुत ही साधारण कप्तानी रही .अगर आखिरी ओवर में 13 रन बचे रहते ,तो श्रीलंका के लिए यह बहुत ही मुश्किल काम होता है।डीएलएस से श्रीलंका को जित के लिए 42 ओवरों में 252 और आखिरी ओवर में आठ राण बनाने थे।गंभीर ने कहा एक सत्तर पर आपने मैच को श्रीलंका के पक्ष में जाने दिया।आप अपने छठे गेंदबाज का कोटा पूरा करने चाहते थे।चीजे इस तरह से काम नहीं करती।
3 गलती
उनका कहना है की जब सदिरा और मेडिंस के बिच साझेदारी पक रही थी,तो आपको अपने मुख्य गेंदबाज को अटेक पर लाना चाहिए था।जो नहीं हुआ।उनका कहना है की पकिस्तान यह मुकाबला केवल चटकाकर जित सकता था।अगर श्रीलंका आखिर तक बल्लेबाजी करता है तो वे वास्तव में काफी पहले ही जित सकते थे।वर्तमान में कमेंटेटर और संसद की भूमिका निभा रहे है गंभीर ने कहा की मुझे लगता है की बाबर को कप्तानी में थोड़ा बेहतर होना होगा क्युकी ये वनडे क्रिकेट टी 20 की तरह नहीं है।