पिच पर गिल और राहुल ने साथ की नेट प्रैक्टिस के साथ विराट कोहली ने कराई कैचिंग, गिल और कोहली को फॉर्म चिंताजनक

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच में तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाला है। मैच से पहले दोनों टीमें इंदौर पहुंच चुकी है। और इन दोनों टीमों ने प्रेटिक्स शुरू कर दी है। सोमवार को टीम इंडिया के बेटर्स केवल राहुल और शुभमण गिल ने अलग अलग नेट में एक ही समय पर बेटिंग की है। इस दौरान विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ियों को स्लिप में कैच प्रैक्टिस कराते नजर आए। तो आइए जानते है होल्कर स्टेडियम की पिच कैसी है और दोनों ही टीमों में मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के क्या माहौल रहे।
गिल ने पहले शुरू की प्रेटिक्स
भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल सबसे पहले स्टेडियम पहुंचे। स्टेडियम में घुसते ही उन्होंने पैड बांधे, बैट उठाया और बैटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी।ऐसे में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कुछ देर तक उन्हें बेटिंग करते हुए देखा। और कुछ देर बाद बाकि की टीम के खिलाड़ियों ने भी नेट प्रेटिक्स शुरू की। इसी समय पिच में बेटर केएल राहुल ने भी प्रेटिक्स की। वह और गिल दोनों एक ही समय पर अलग-अलग नेट में बैटिंग करते नजर आए। गिल ने जहां जडेजा, अक्षर समेत अन्य स्पिनर्स के सामने बहुत देर बैटिंग की तो वहीं, राहुल ने लेफ्ट आर्म पेसर्स के सामने बैटिंग की।
आउट ऑफ फॉर्म हैं राहुल
भारत और आस्ट्रलिया के बीच में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल का फॉर्म टीम इंडिया के चिंता की बात है। राहुल आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज़ के 2 मैचों में 20, 17 और एक रन की पारियां ही खेल सके हैं। उन्होंने जनवरी 2021 को आखिरी बार टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था। वहीं आखिरी फिफ्टी के बाद से राहुल 10, 12, 23, 22, 2, 10, 20, 1 और 17 रन के स्कोर ही बना सके हैं। वह 5 टेस्ट से फिफ्टी और 6 टेस्ट से शतक नहीं जड़ सके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें हटा कर शुभमन गिल को मौका दे सकती है।
कोहली ने कराई कैच प्रैक्टिस
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी एक ही समय में नेट प्रेटिक्स की। रोहित जहां स्पिनर्स के खिलाफ लम्बे लम्बे शॉर्ट्स लगाते हुए नजर आए तो वहीं कोहली ऑफ स्पिनर्स के सामने लगातार डिफेंस करते दिखे। बैटिंग प्रैक्टिस के बाद कोहली ने अपने साथी प्लेयर्स को स्लिप कैचिंग की प्रैक्टिस भी कराई। कोहली खुद इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 कैच लेने से महज एक कैच दूर हैं।
विराट कोहली का फॉर्म चिंताजनक
तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल और विराट कोहली का फॉर्म चिनजक नजर आ रहा है। कोहली ने 23 नवंबर 2019 को आखिरी बार टेस्ट शतक जड़ा था।इस शतक के बाद में कोहली ने 22 टेस्ट खेले है और महज 993 रन ही बनाये है। उन्होंने 6 फिफ्टी लगाई है लेकि उनका बेटिंग औसत महज 26.13 का रहा। जो उनके टेस्ट करियर औसत 48.49 से बहुत कम है। दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में 44 और 20 रन की पारी खेली थी, लेकिन वे इन स्कोर को सेंचुरी में कन्वर्ट नहीं कर सके। अब तो उनकी टेस्ट फिफ्टी आना भी कम हो गई है। उन्होंने आखिरी बार 11 जनवरी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 79 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 7 टेस्ट खेल लिए, लेकिन फिफ्टी भी नहीं बना सके।also read : मराठी रिवाजो से गर्ल फ्रेंड संग लगे साथ फेरे : शार्दुल ठाकुर के शादी के फंक्शन में श्रेयस अय्यर ने गया गाना ,वीडियो हुआ वायरल ,