.GT vs CSK : 23 साल के इस गेंदबाज ने पहले मैच में मचाया हड़कंप, ऐसा करने वालो में अपने देश का पहला खिलाड़ी

 
Zz

आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। इस लीग के 16वें सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच में खेला गया। इस मैच में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट जीत दर्ज की है। वहीं यह मैच एक युवा तेज गेंदबाज के लिए बेहद खास रहा है। इस खिलाड़ी ने पहली बार बार में अपना कमाल दिखाया है। 

23 साल के गेंदबाज ने आईपीएल में रचा इतिहास
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले मैच की प्लेइंग 11 में एक 23 साल के युवा गेंदबाज को शामिल किया था। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आयरलैंड के स्टार जोश लिटिल हैं। ये आईपीएल में उनका पहला मैच था। जोश लिटिल ने आईपीएल ऑक्शन में ही इतिहास रच दिया था। वह आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी थे। वहीं, अब वह आईपीएल में खेलने वाले भी आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 

गुजरात टाइटंस ने खेला बड़ा दांव 
IPL 2023 के पहले मैच की चैंपियन GT टीम ने 4.40 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में जोश लिटिल को अपनी टीम में शैल किया था। जबकि  उनका बेस प्राइज सिर्फ 50 लाख रुपये ही था। जोश लिटिल ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया. जोश लिटिल ने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10.25 की इकॉनमी के 41 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। 

आयरलैंड को जिताए कई मैच
23 साल के इस प्लेयर ने अपने दम पर आयरलैंड की टीम को कई मैच जिताये है। 23 साल का यह खिलाड़ी एक बेहतरीन बल्लेबाज है। जोशुआ ने अब तक आयरलैंड के लिए 25 वनडे मैचों में 38 विकेट लिए जबकि 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके नाम 62 विकेट दर्ज हैं। लिटिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल का खेल दिखाया था। उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उन्होंने कुल 11 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। also read : 
चोटिल ऋषभ पंत की जगह लेगा खिलाड़ी, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों फ्रेंचाइजी ने चुना एक ही विकल्प