IPL में आज पहला मुकाबला GT VS LSG,लखनऊ के खिलाफ क्या जित पाएगा गुजरात

 
g

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में आज फिर डबल हेडर मुकाबले खेले जाएगे।दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉइंट्स के बिच खेला जाएगा।यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।वही दिन का दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स अहमदाबाद के बिच खेला जाएगा। also read : दिल्ली कैपिटल्स से मिली करारी हार के बाद में कप्तान फाफ का फूटा गुस्सा, इन 3 खिलाड़ियों को बताया हार का कारण

अगर लखनऊ के खिलाफ गुजरात को जित मिलती है तो उसकी लखनऊ पर लगातार चौथी जित होगी।लखनऊ के कप्तान केवल राहुल चोट के कारण आईपीएल में मौजूद सीजन से बहार हो गए है।ऐसे में टीम की कमान कुणाल पंड्या संभालेंगे।यह पहला मौका है जबकि आईपीएल में एक साथ दो भाई अलग अलग टीमों की कप्तानी का रहे है। 

g

गुजरात प्लेऑफ से 2 जित दूर 

गुजरात को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 7 जित और 3 हार मिली है।हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने जबरदस्त प्र्दशन किया है और अभी उनकी टीम 14 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। 2 मैच जीतते ही टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कार जाएगी। 

j

लखनऊ 10 मैचों में से 5 जीता 

लखनऊ को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैच में 5 में जित और 4 में हार  मिली है।एक मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा।टीम के पास 11 पॉइंट्स है।गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाडी मार्क्स स्टोइनिस,निकोलस पूरन,कइल मेयर्स,नविन उल हक हो कसते है।