GT VS MI : शुभमन गिल ने किया खुलसा,' विराट भाई की इस सलाह ने ऐसा पर्दशन करने में मदद की '

 
H

इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात के ओपनर शुभमन गिल ने बल्ले से मानो तूफान आ दिया है।खासतौर पर पिछले चार मैचों में उन्होंने तीन शतक जड़कर अपने कद को और उचा किया है।क्वालीफायर मुकाबले में जिस तरह उन्होंने 60 गेंदों पर आतिशी 129 रन की बेहतरीन पारी खेली,वह साफ बता गया की आने वाले दिनों में उनका अंतराष्टीय क्रिकेट में केसा दबदवा होने जा रहा है।अगर गिल में यह परिवर्तन आया है तो उसका श्रेय उन्होंने कोहली की सलाह को दिया है। ALSO RAED : क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, अपनी देश की टीम को छोड़ सकता है ये प्लेयर, जानिए क्या है वजह......??

हाल में एक इंटरव्यू में गिल ने कहा की विराट की तरफ से उन्हें सर्वश्रेस्ठ सलाह मिली।जब कहा की हमेशा खुद में और अपने खेल में हमेशा भरोसा करू।कहने को तो यह एक साधारण सी बात थी ,लेकिन यह कोहली के खेल के प्रति रवये और अपनी मनोदशा का भी परिचय दिया। कोहली की यह सलाह हालात से इतर आत्मविश्वास ,लचीलेपन और खुद में विश्वास को बयां करती है।गिल ने हालिया साक्षातार में कहा ,'विराट भाई ने जो मुख्य सर्वश्रेस्ठ सलाद ही ,वह यह रही की हमेशा खुद में और अपने खेल में विश्वास करो।

H

गिल ने हासिल ई पर्पल कि 
शुक्रवार को गिल को चेन्नई के कप्तान फेफ दू प्लेसी से पर्पल केप छीनने के लिए सिर्फ नो रन की डरकर थी और उन्होंने 129 रन बनाकर फ़िलहाल इस पर कब्जा कर लिया है।जहा फेफ के 14 मैचों के बाद 730 रन है ,तो गिल अब 16 मैचों में 851 रन के साथ शीर्ष पर पहुंच गए है ,तो वही अब गिल की नजर टुर्नाम्नेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड पर जाकर टिक गयी है।इसमें वह बाजी मार पाते है या नहीं यह फाइनल मुकाबले के बाद ही साफ होगा।