GT VS RR : राजस्थान रॉयल ने गुजरात टाइट्स को 3 विकेट से हराया,हेटमायर ने आखिरी ओवर छक्का लगाकर दिलाई जीत

 
H

राजस्थान रॉयल ने आईपीएल 20233 में अपनी चौथी जित हासिल की है।16 अपील को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में उसने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है।इस मुकाबले में राजस्थान को जीत के लिए 178 रनो का टारगेट मिला था,जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया।राजस्थान की जित के हीरो कैरिबियाई किर्केटर शिमरॉन हेटमायर रहे ,जिन्होंने 26 गेंदों पर 56 रनो की तूफानी पारी खेली। ALSO READ : कप्तान संजू सैमसन की घातक बल्लेबाजी के आगे नहीं चल पाए हैट्रिक लेने वाले राशिद खान, लगाया एक के बाद एक छक्का

इंडियन प्रीमियर लीग के 23 वे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है।इस मुकाबले ने गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177/7 रन बनाये थे। 178 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.2 ओवर्स में मुकाबले को अपने नाम कर लिया।मैच आखिरी ओवर तक रोमांचक रहा।लेकिन शिमरॉन हेटमेर की 56 रनो की तूफानी पारी को बदौलत राजस्थान ने मुकाबला जित लिया।मैच आखिरी ओवर तक रोमांचक रहा।लेकिन शिमरॉन हेटमेर की 56 रनो की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान ने मुकाबला जित लिया।संजू सेमसन ने भी 60 रनो की कप्तानी पारी खेली। जिसमे उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए।

G 

गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये। वही शुभमन गिल ने 45 रनो की बेहतरीन पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बना।इसके अलावा राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने 2,युजवेंद्र चहल ,ट्रेट बोल्ट और एडम जम्पा को 1-1 विकेट मिला।राजस्थान रॉयल्स की पांच मुकाबलों में यह चौथी जित रही और वह अंकतालिका में नंबर 1 पर कायम है।वही गुजरात टाइटंस की टीम ने पांच में से तीन मैच जीते है और वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नम्बर पर बनी हुई है।