कम उम्र में जाना पड़ा जेल, बोर्ड ने लगाया बैन, फिर भी इस खिलाड़ी ने लगाई विकेटों की हैट्रिक

 
vcvcv

नेपाल के एक लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने 22 साल की उम्र में अपने क्रिकेर करियर और लाइफ में काफी कुछ देखा और सुना है। संदीप पर पिछले साल सितंबर महीने में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप लगे थे। इसके बाद में उन्हें बोर्ड के द्वारा संस्पेंड कर दिया गया था और उन्हें जेल भेजा गया था। हालाँकि इस मामले में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गयी थी और क्रिकेट बोर्ड ने भी उनपर लगा बैन हटा दिया था। 

संदीप नेजल से बाहर आने के बाद में मैदान में वापसी की और वह हाल में क्रिकेट के वर्ल्ड कप लीग 2 में नेपाल की ओर से खेल रहे है। और अपनी फिरकी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान कर रखा है। संदीप ने वर्ल्ड कप लीग-2 के एक मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की और 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट झटके थे। 

संदीप लामिछाने ने जेल से बाहर निकलने के बाद नेपाल के लिए अपना पहला मुकाबला इसी महीने 14 फरवरी को खेला था। इस मैच में उन्होंने नामीबिया के खिलाफ 66 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को 2 विकेट की जीत दिलाई थी। इसके बाद से उन्होंने 3 मैच और खेले और औसतन हर मैच में 3 विकेट लिए हैं। 

18 साल की उम्र में क्रिकेट में किया डेब्यू 
संदीप की कहानी काफी ज्यादा इंटरस्टिंग है। संदीप ने 18 साल की उम्र में नेपाल के लिए डेब्यू किया था इसके बाद में नेपाल के तत्कालिक कोच पुबुद दसानायके की नजर संदीप पर तब पड़ी थी, उस समय वह 14 साल के थे। दसानायके तब नेपाल टीम के एक गेंदबाज की शादी के लिए चितवन जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई थी। वो जहां रुके थे, वहीं, संदीप उन्हें गेंदबाजी करते दिखे। कोच को संदीप की गेंदबाजी में कुछ अलग दिखा। बस, यहीं से इस लेग स्पिनर की किस्मत पलट गई। अगले ही साल वो नेपाल दौरे पर आए। एमसीसी स्क्वॉड के खिलाफ खेलते नजर आए।  यहां से उन्हें हॉन्गकॉन्ग टी20 लीग में खेलने का मौका मिला। इस लीग में माइकल क्लार्क की उनपर नजर पड़ी। संदीप लामिछाने हॉन्गकॉन्ग से सीधा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए और वहां क्लब क्रिकेट खेला।  इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। also read : 
रेणुका सिंह की इंस्पायरिंग स्टोरी क्रिकेट टीम की शानदार गेंदबाज रेणुका सिंह की-