हार्दिक पांड्या की टीम एक बार फिर से चैंपियन बनने के लिए तैयार, 3 गुना बढ़ी टीम की ताकत

 
cxcx

IPL 2023 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जाना है। इस बार भी हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस ख़िताब जीतने की  मजबूत दावेदार है। टीम के अहम प्लेयर खिलाड़ी ने पिछले आईपीएल से अबतक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वहीं जिन खिलाड़ियों को नई टीम ने जोड़ा है वह भी इंटरनेशनल क्रिकेट में दम दिखाने के बाद आईपीएल 2023 में कदम रखने के लिए दावेदार है। यही वजह है गुजरात की टीम अपना ख़िताब बचाने के लिए तैयार नजर आ रही है। 

गुजरात टाइटंस में बेन स्टोक्स, सैम करेन जैसे बड़े नाम नहीं हैं। लेकिन, टीम के पास टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट हैं, जो इस सीजन में भी धमाल मचा सकते हैं। पिछले सीजन के बाद से टीम की ताकत तीन गुना बढ़ गई है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि बतौर कप्तान हार्दिक का अनुभव बढ़ गया है। बीते 1 साल में उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है।  दूसरा बतौर बल्लेबाज शुभमन गिल का कद बीते कुछ महीनों में काफी बढ़ गया है और राशिद खान को कैसे भूला जा सकता है। उन्होंने इसी महीने लाहौर कलंदर्स के साथ पाकिस्तान सुपर लीग का खिताब जीता है। यानी गुजरात टाइटंस की खिताब जीतने की तैयारी पक्की है। 

हार्दिक का बतौर कप्तान अनुभव बढ़ा
हार्दिक पंड्या ने पिछले आईपीएल में पहली बार कप्तानी की थी और डेब्यू सीजन में ही गुजरात टाइटंस को चैंपियन बना दिया था। इसके बाद से उनका खेल निखरता ही गया है। उन्हें भारतीय टी20 टीम की भी कप्तानी सौंपी गई। हार्दिक की अगुआई में भारत ने इस साल घरेलू टी20 सीरीज में श्रीलंका और न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी। अबतक 11 टी20 में उन्होंने कप्तानी की है। इसमें से भारत 8 जीता है।  कप्तान बनने के बाद से उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी भी काफी बेहतर हुई है। वो नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं।  

शुभमन गिल बढ़ा रहे है गुजरात टीम की ताकत 
पिछले एक साल से अगर किसी प्लेयर ने अपने खेल से दर्शको को सबसे अधिक प्रभावित किया है तो वह है शुभमन गिल है। नडे में रनों का अंबार लगाने के बाद गिल इंटरनेशनल टी20 में भी अपनी पहचान बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने इसी साल ही टी20 डेब्यू किया है। गिल ने अबतक खेले 6 टी20 में 40 की औसत से 202 रन ठोके हैं। 6 मैच में ही वो टी20 का अपना पहला शतक ठोक चुके हैं। also read : 
टीम इंडिया के इस बल्लेबाज से थर-थर कांपते हैं कंगारू टीम के गेंदबाज, आस्ट्रलिया टीम के इस प्लेयर ने खुद दी जानकारी