IPL में चीयर लीडर्स को सैलरी कितनी दी जाती है सैलेरी, यह टीम करती है सबसे ज्यादा पेमेंट

 
zcz

इन दिनों IPL का महाऑक्शन चल रहा है। ऐसे में हर रोज शाम 7 बजे के बाद पूरा इंडिया Tata IPL 2023 देखने के लिए अपनी टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाता है। वहीं कुछ लोग अपनी टीम को स्पोर्ट करने के लिए स्टेडियम भी जाते है। मैच के दौरान बहुत से रोमांचक मूमेंट भी देखते है। जब कोई टीम चौका या छक्का लगाती है या फिर टीम जब अपनी विरोधी टीम के बेट्समैन का विकेट लेती है तो उनके टीम की चीयर लीडर्स डांस परफोर्मेंस के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हैं। आप भी यदि पिछले कई सालो से IPL देख रहे है तो क्या आप जानते है कि आखिर मैच में परफोर्म करने वाली चीयर लीडर्स को कितनी सैलरी मिलती है। इसके अलावा क्या आप यह जानते हैं कि आखिर कौन सी टीम अपनी चीयर लीडर्स को सबसे ज्यादा पेमेंट करती है? अगर नहीं तो आइए जानते है कि इन चीयर लीडर्स को कितनी सेलरी मिलती है और इनमें कौन सी टीम अपनी चीयर लीडर्स को सबसे ज्यादा पेमेंट करती है। 

Cheer Leaders को कितनी दी जाती है सैलेरी
आईपीएल (IPL) के दौरान सभी टीमों की चीयर लीडर्स आकर्षण के केंद्र बनी रहती हैं। फैन्स इनकी परफोर्मेंस को काफी पसंद करते हैं। क्योंकि चीयर लीडर्स मैच के दौरान अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर डांस करती हैं, जिससे प्रशंसकों में काफी उत्साह भर जाता है। लेकिन बहुत से लोग यह नहीं जानते कि इस चीयर लीडर्स को इनकी परफोर्मेंस के लिए कितनी सैलरी दी जाती है। ऐसे में आपको बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन चीयर लीडर्स को हर एक मैच के 12 हजार से 24 हजार रुपये तक की पेमेंट की जाती है। 

ये टीमें करती हैं सबसे कम पेमेंट
चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स अपनी चीयर लीडर्स को हर मैच के लिए करीब 12 हजार रुपये देती हैं। वहीं, बात करें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की, तो ये दोनों टीमें अपनी चीयर लीडर्स को हर एक मैच की परफोर्मेंस के लिए 20 हजार रुपये का भुगतान करती है। 

इस सेलेब्रिटी की टीम देती है अपनी Cheer Leaders को सबसे ज्यादा पेमेंट
सबसे ज्यादा पेमेंट करने वाली टीम की, तो बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर्स को सबसे ज्यादा करीब 24 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा बता दें कि चीयर लीडर्स के प्रदर्शन और टीम के मैच जीतने पर उन्हें बोनस भी दिया जाता है। साथ ही इन्हें कई लग्जरी सुविधाएं भी दी जाती है। also read :