इमाम उल हक़ ने छोड़ा आसान सा कैच,देखकर गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पकड़ा सिर

 
k

पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा 'लॉलीपॉप कैच ' टपकना को नहीं बात नहीं है।कई बार ऐसी घटना हुई है.अब विश्व कप 2023 में एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाडी आसान का कैच टपकाते हुए दिखाई दिए।श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले के समय इमाम  उल हक़ ने कुशल मेंडिस का एक आसान सा कैच छोड़ दिया ,जिसकी अब चर्चा सोशल मिडिया पर हो रही है। श्रीलंका की पारी के 7 वे ओवर की दूसरी गेंद जो शाहीन अफरीद ने फेकि थी।उस गेंद पर कुसल मेंडिस ने कवर ड्राइव मारने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके उनके बल्ले से लगकर स्क्वायर की और गयी। जहा इमाम उल हक़ फील्डिंग कर रहे थे।गेंद हवा ने उनके पास जा रही थी। also read :  केएल राहुल शतक लगाने से ऐसे चुके,छक्का लगाकर मैच किया खत्म,लेकिन रह गए हैरान

;

इमाम ने हवा में छलांग लगाकर कैच को लपकना चाहा लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर छिटक गयी।इमाम द्वारा कैच चोदे जाने के बाद शाहीन ने अपना सर पकड़ लिया।शाहीन अफरीदी को यकीं ही नहीं हुआ की ऐसा लॉलीपॉप कैच इमाम छोड़ सकते है।जिस समय कुसल का कैच छूटा था उस समय शाहीन 19 रन बनाकर खेल रहे थे।