आईपीएल के इस सीज़न में यह लेफ्ट स्पिनर बल्लेबाज बड़े बड़े बल्लेबाजों पर पड़ा भारी, देखिए वीडियो

 
weap

इंडियन प्रीमियर लीग में एक खास बात यह है कि यहाँ बड़े बड़े खिलाड़ी भी सस्ते खिलाड़ियों के सामने पंगु बन जाते है। हाल ही में ऐसा ही नजारा आईपीएल में देखने को मिला है है दरअसल आपको बता दे, मंगलवार को हुए मुकाबले में अफगानी लेग स्पिनर नूर अहमद ने मुंबई इंडियंस के मिड्ल ऑर्डर की कमर तोड़ दी। जब गुजरात की टीम को जहाज पर प्रहार की जरूरत पड़ी तो नूर ने कप्तान हार्दिक पांड्या का विकेट गिराया। नूर ने कोटे के चार ओवरों में रन भले ही 37 दिए हों, लेकिन उन्होंने विकेट एक से बढ़कर एक इन-फॉर्म बल्लेबाजों के लिए। पहले उन्होंने जमकर खेल रहे है कैमरून ग्रीन को बोल्ड किया तो स्पिनर ने टिम डेविड (0) और  सूर्यकुमार यादव (23) दिग्गज के विकेट लेकर गुजरात की जीत की उम्मीदों में चार चांद लगा दिए। इस ताबड़तोड़ पारी के बाद में सोशल मीडिया के ऊपर इस स्पिनर के चर्चे जोरो शोरो से हो रहे है। 

अभी तक खेले सिर्फ दो अन्तर्राष्ट्रीय मैच 
पिछले साल करियर का आगाज करने के बाद नूर सिर्फ दो ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सके। एक टी20 और एक ही वनडे, लेकिन अपने आगाज में ही उन्होंने दिखा कि कि नूर का भविष्य खासा उज्जवाल है और नूर को 17 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने का मौका मिला, तो इसकी वजह उनका चार प्रथमश्रेणी मैचों में 21 विकेट चटकाना रहा। 

इतनी रकम में गुजरात की टीम ने खरीदा 

नूर अहमद का यह आईपीएल में पहला ही साल है, लेकिन 18 साल के इस लेफ्टी स्पिनर ने अपनी प्रतिष्ठा स्थापित कर ली है और टूर्नामेंट खत्म होते-होते वह अपने प्राइस में और इजाफा करेंगे। टाइटंस ने हुई नीलामी में लेफ्टी स्पिनर को तीस लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन अब यह सस्ता अफगानी सितारा बल्लेबाजों  पर बहुत भारी पड़ रहा है।