IND VS AFG : रोहित शर्मा ने विश्व कप में तूफानी पारी के साथ बनाए ये सुपर रिकॉर्ड ,

 
j

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबले बुधवार को यहाँ विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।रोहित ने 84 गेंद में 131 रन की पारी के दौरान 16 चौके और पांच छक्के लगाए।वह 26 वे ओवर में राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हुए।लेकिन आउट होने से पहले रोहित के बल्ले से रिकॉर्ड की झंडी निकल गई।एक से बड़ा एक रिकॉर्ड और ऐसा रिकॉर्ड जिसे भावी पीढ़ी के बल्लेबाजों के लिए तोड़ पाना एक बहुत ही बड़ा चेलेंज होगा।कुल मिलाकर रोहित के बल्ले से पांच मेगा रिकॉर्ड निकले। also read: इमाम उल हक़ ने छोड़ा आसान सा कैच,देखकर गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पकड़ा सिर

gg

सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
रोहित ने वश्व कप में भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज शतक बनाने के साथ अंतराष्टीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।रोहित ने 18 वे ओवर ने नबी के खिलाफ चौका और एक रन लेकर 63 गेंद में अपना शतक पूरा किया।विश्व कप में इंडियन सबसे कम गेंद में शतक लगाने का रिकॉर्ड इससे पहले कपिल देव के नाम था। 

सबसे तेज हजारी बने 
टीम इंडिया के कप्तान ने इस दौरान विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन पुरे करने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।उन्हीने 19 परियो में इस आकड़े को छू पर डेविड वॉर्नर की बराबरी की।सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स ने 2- 20 परियो में 1000 रन पुरे किए थे।